एक्सप्लोरर
Advertisement
प्रयागराज में बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 250 से ज्यादा केस
प्रयागराज में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 250 नए मामले सामने आए हैं।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और यहां हालात दिन ब दिन बेहद खराब होते जा रहे हैं. प्रयागराज में पिछले चौबीस घंटे में ढाई सौ से ज़्यादा नए केस सामने आए हैं. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर ढाई हज़ार के करीब पहुंच गई है.
यहां कोरोना के मामले कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक हफ्ते में यहां एक हज़ार से ज़्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं. प्रयागराज में जिस तरह से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उससे कहा जा सकता है कि यूपी में सबसे ज़्यादा आबादी वाला यह जिला अब दूसरा आगरा बनने की राह पर है.
हालात ख़राब और बेकाबू से होने के बावजूद प्रयागराज में न तो सरकारी अमला मुस्तैद दिखाई दे रहा है और न ही यहां के लोग जागरूक व ज़िम्मेदार नज़र आ रहे हैं. सरकारी अमले की सारी कवायद सिर्फ कागजों पर चल रही है. न तो लोगों को जागरूक करने के कोई इंतजाम हैं और न ही उस तरह से सख्ती बरती जा रही है. हालात खराब होने पर भी यहां बाज़ारों और सड़कों पर खासी चहल पहल नज़र आती है. तमाम लोग बिना मास्क लगाए ही चहलकदमी करते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि सरकारी अमला बड़े बड़े दावे करने से बाज नहीं आता. अफसरों का दावा है कि सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त हैं. कहा जा सकता है कि अगर वक्त रहते यहां एहतियाती कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में यहां ज़बरदस्त तबाही देखने को मिल सकती है. यह भी पढ़ेंः बाराबंकीः बाढ़ से बचाने के लिए गंगा मैया की पूजा शुरू, प्रशासन पर मदद न करने के आरोप राम मंदिर भूमि पूजन: तैयारियां तेज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 2 अगस्त को सीएम योगी फिर लेंगे जायजा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion