UP Covid Advisory: 'पुराने ऑक्सीजन प्लांट रखें चालू, दवाओं और बेड की कमी न हो', कोरोना को लेकर CM योगी ने दिए खास निर्देश
उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस का खतरा भी मंडरा रहा है. इन दोनों ही चुनौतियों से निपटने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों संग बैठकर रणनीति बना रहे हैं.
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने प्रदेश की ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट, कानून-व्यवस्था, कोविड-19 (Covid-19), कोहरा, शीतलहर और विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक की. बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak), डीजीपी डीएस चौहान और राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बाहर निकलकर ब्रजेश पाठक ने बताया कि आज की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण थी.
बैठक में सरकार की योजनाओं और कार्यों पर समीक्षा की गई जिस दौरान सीएम योगी ने सभी जिले के जिलाधिकारी, मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर को कानून-व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए. कोविड को लेकर अन्य देशों से जो सूचना आ रही उसे लेकर भी सचेत रहने को कहा गया है. सीएम योगी ने कहा, 'हमारे जो पुराने आईसीयू हैं, ऑक्सीजन प्लांट हैं उन्हें हर स्थिति में चालू रखा जाए.' लखनऊ के जिलाधिकारी ने बताया कि सीएम योगी ने दवाओं और बेड के बारे में भी बात की. क्रिसमस की तैयारियों को लेकर उन्होंने चर्च के पास साफ-सफाई की व्यवस्था करने को कहा है. इसके अलावा लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ भरे स्थल जैसे सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल या अन्य जगह मास्क लगाकर जाएं.
शीतलहर को लेकर सीएम योगी ने दिए यह निर्देश
लखनऊ के जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में सीएम योगी ने कानून-व्यवस्था को लेकर सचेत रहने और गश्त बढ़ाने को कहा है. आगे त्योहार आ रहें, नए साल का भी आगाज होने वाला है, उस दौरान सतर्कता से काम करने को कहा गया है. शीतलहर को देखते हुए सीएम योगी ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि प्रदेश में किसी व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे ना सोना पड़े. सभी को रैन बसेरों में ले जाया जाए, रैन बसेरे व्यवस्थित किए जाएं. सभी जिले के जिलाधिकारियों को रैन बसेरे की व्यवस्था देखने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें -