लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगाता बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के 1685 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 29 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बुधवार को एक हजार का आंकडा पार कर गई. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1685 नए मामले सामने आए हैं और 14,628 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इस बीच 25,743 लोग पूरी तरह ठीक होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं.


प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 29 और लोगों की मौत हो गई. इन मौतों के साथ प्रदेश में मृतकों की संख्या 1012 तक पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 14, 635 लोगों को रखा गया है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में इलाज चल रहा है.


अमित मोहन ने बताया कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर ज्यादा लक्षण नजर आते हैं, उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है जबकि क्वारंटाइन सेंटरों में उन लोगों को रखा जाता है, जिनके बारे में संदेह होता है कि इन्हें वायरस का संक्रमण हो सकता है. ऐसे में उनके नमूने लेकर जांच की जाती है और उन्हें अस्पताल में नहीं बल्कि अलग 'केंद्र' में रखा जाता है.



प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को जांच का एक नया मुकाम हासिल किया गया और कुल 45,302 नमूनों की जांच की गई. इस प्रकार प्रदेश में अब तक 12,77,241 नमूनों की जांच हो चुकी है. उन्होंने बताया कि देश में सर्वाधिक जांच करने वाले राज्यों में यूपी तीसरे स्थान पर हैं. छह लाख लोगों की जांच करने में पहले चार महीने लगे थे (24 जून तक). उन्होंने बताया कि उसके बाद के छह लाख जांच केवल 20 दिनों में की गई है.


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जांच की संख्या में तमिलनाडु और महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश से आगे हैं और उम्मीद जताई कि प्रदेश जल्दी ही दूसरे स्थान पर आ सकता है. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में जांच क्षमता में काफी बढ़ोतरी की गई है और जांच की स्थिति में अप्रत्याशित सुधार हुआ है. प्रसाद ने बताया कि प्रति संक्रमित मामले के हिसाब से जांच के मामले में भी हम बहुत अच्छी स्थिति में आ गए हैं. बड़े राज्य जैसे तमिलनाडु और महाराष्ट्र, जहां बहुत ज्यादा मामले हैं, हम प्रति संक्रमित मामले के लिहाज से उनसे अधिक संख्या में जांच कर रहे हैं.


प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्टिंग के माध्यम से मंगलवार को पांच-पांच सैम्पल के 2,666 पूल लगाए गए, जिनमें से 336 पूल संक्रमित निकले जबकि दस-दस नमूनों के 343 पूल लगाए गए, जिनमें से 73 पूल संक्रमित पाए गए . उन्होंने बताया कि, 'निगरानी का कार्य निरंतर चल रहा है. 'डोर टू डोर' सर्वे का बुधवार को आखिरी दिन है. 2 जुलाई से 12 जुलाई के बीच मेरठ से इसकी शुरूआत की गई थी. उसके बाद 17 अन्य मंडलों में 5 जुलाई से शुरू किया था और यह प्रक्रिया 15 जुलाई तक चलनी थी, जो बुधवार को समाप्त हो रही है.



अपर मुख्य सचिव ने 13 जुलाई तक के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि 4,00,79,581 घरों का 'डोर टू डोर' सर्वे किया गया और सर्वे करने वाली टीमों ने हर घर पर चाक से मार्क लगाया, स्टिकर लगाए. अब तक 18, 73,88,355 लोगों की आबादी इसके दायरे में आ चुकी है. उन्होंने कहा, 'हम पहले से बीमार लोगों, मसलन जिन्हें मधुमेह, हृदयरोग, उच्च रक्तचाप, किडनी, लीवर की बीमारी से ग्रस्त लोगों का ब्योरा भी दर्ज कर रहे हैं.


उन्होंने बताया कि इस आंकड़े को 'डिजिटाइज' (डिजिटलीकरण) किया जा रहा है. कोविड में सावधान करने के लिए तो इस जानकारी का इस्तेमाल हो ही रहा है, गैर संक्रामक रोगों के विभाग से भी इसे साझा किया जाएगा ताकि उनकी बीमारियों का प्रबंधन भी शुरू किया जा सके.


प्रसाद ने बताया कि पूरे प्रदेश में कोविड हेल्प डेस्क का बड़ा नेटवर्क तैयार हो गया है. सभी कार्यालयों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कोविड डेस्क स्थापित की गई. जहां लोगों का ज्यादा आवागमन होता है, वहां भी कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है. अब तक कुल 52,418 डेस्क स्थापित की जा चुकी हैं, जहां इन्फ्रारेड थर्मामीटर और पल्स आक्सीमीटर से प्रारंभिक स्क्रीनिंग की जा सकती है.



अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क की मदद से 21,303 ऐसे मामले मिले हैं, जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कोई न कोई लक्षण पाया गया है. आरोग्य सेतु एप का लगातार इस्तेमाल हो रहा है और इसके माध्यम से जिन लोगों को अलर्ट आता है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से फोन कर हालचाल लिया जाता है. अब तक ऐसे 2,56, 500 लोगों को फोन किया जा चुका है.


यह भी पढ़ें:



प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- झूठे प्रचार से अलग है कोरोना से निपटने की जमीनी स्थिति


प्रियंका गांधी के लखनऊ में बसने को लेकर तैयारियां तेज, इसी हफ्ते कौल हाउस में शिफ्ट होगा सामान