एक्सप्लोरर
Advertisement
उत्तरकाशी से सहारनपुर लौटने की कोशिश करते पकड़े गए 11 प्रवासी मजदूर, हुई मेडिकल जांच
उत्तरकाशी से सहारनपुर लौटने की कोशिश करते 11 प्रवासी मजदूरों को पकड़ा गया। सभी की मेडिकल जांच कराई गई।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion
उत्तरकाशी, एजेंसी। लॉकडाउन के दौरान किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। ऐसा न करने वालों पर उचित कार्रवाई भी की जा रही है। इस बीच उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में घर लौटने की कोशिश करते 11 प्रवासी मजूदर पकड़े गए हैं। ये मजदूर उत्तरकाशी जिले की गंगा घाटी से जंगल के रास्ते उत्तर प्रदेश के सहारनपुर भागने की कोशिश कर रहे थे। इन सभी को पकड़ लिया गया है और इनका मेडिकल जांच कराई गई है।
इसके अलावा ही इन मजदूरों को जमाती कहकर व्हाट्सएप पर अफवाह फैलाने वाले ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार को बड़कोट के थाना प्रभारी निरीक्षक डीएस कोहली ने बताया कि उत्तरकाशी में राशन न मिलने की वजह से 11 मजदूर गुरुवार को जंगल के रास्ते पैदल अपने घर सहारनपुर जा रहे थे, लेकिन भटककर स्यालना गांव पहुंच गए। जब इसके बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि 11 संदिग्ध लोग यहां पहुंचे हैं। जिस पर पुलिस तत्काल चिकित्सकों के दल के साथ मौके पर पहुंची और उनकी मेडिकल जांच कराई गई।
इस बीच एक व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन ने इन मजदूरों को जमाती कह कर एक भड़काऊ पोस्ट डाल, जिसकी वजह से इलाके में अफवाह फैल गई। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्रुप एडमिन के विरुद्ध आपदा प्रबंधन कानून और भारतीय दंड विधान की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया । कोहली ने कहा कि उक्त मजदूर बंद से पहले से मजदूरी कर रहे थे और हकीकत जाने बिना अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
यह भी पढ़ें:
मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग; कोरोना काल में कुछ यूं संपन्न हुई इस जोड़े की शादी