लखनऊ, एजेंसी: उत्तर प्रदेश कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 12 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 1155 नए मामले सामने आए हैं. सूचना एवं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या 785 तक पहुंच गई है.


अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1155 नए मामले सामने आये हैं. अब तक कुल 18761 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में 8161 मरीजों का इलाज चल रहा है. अवस्थी ने बताया कि शनिवार को एक दिन में कुल 29117 नमूनों की जांच की गई. इनमें सबसे ज्यादा 3579 नमूनों की जांच राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में की गई. इसके अलावा एसजीपीजीआई लखनऊ में 2148 नमूने जांचे गए.



अवस्थी ने बताया कि इसके अलावा आईएमएस बीएचयू वाराणसी, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और एमएलएनएमसी प्रयागराज, आरएमएल लखनऊ, एनआईबी नोएडा और जीएसवीएमसी कानपुर में एक-एक हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है. इसके अलावा इस पिछले 24 घंटों में 2703 लोगों की एंटीजेन जांच भी की गई है जिनमें से 1468 जांच ट्रूनेट मशीनों से की गई है.


यह भी पढ़ें:



कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर किये जा सकते हैं बड़े आयोजन : सीएम योगी


सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' के नियम का कड़ाई से हो पालन