Coronavirus: नोएडा में कोरोना के 167 नए मरीज, एक की मौत
नोएडा में पिछले 24 घंटे के अंदर 186 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. कोरोना वायरस से जनपद में अब तक 74 लोगों की मौत हो चुकी है.
नोएडा: जनपद गौतम बुद्ध नगर में शुक्रवार को कोविड-19 के संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आज सुबह तक कोविड-19 से संक्रमित 167 नए मरीज पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर 186 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. कोरोना वायरस से जनपद में अब तक 74 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के संक्रमण की वजह से जनपद में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 74 हो गई है.
दोहरे ने आगे बताया कि आज सुबह तक गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से संक्रमित 167 मरीज पाए गए हैं. कोविड-19 से संक्रमित 186 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर 24 घंटे के अंदर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.
उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,401 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक जनपद में 19,691 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 21,166 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
दोहरे ने आगे बताया कि 4,63,103 लोगों के नमूने अब तक कोविड-19 जांच की खातिर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जो लोग आज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है.