लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामने लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की चपेट में आने से 47 और लोगों की मौत हो गई. इन मौतों के साथ ही शनिवार को राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1677 हो गया है. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 36037 हैं जबकि 51354 लोगों को संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. बीते 24 घंटों में संक्रमण के 3807 नए मामले सामने आए हैं.


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 1677 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में 47 में से 6 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं. बरेली में 5, प्रयागराज में 4, कानपुर नगर, गोरखपुर में 3-3 मौतें हुई हैं. बुलेटिन में बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक सबसे अधिक 202 मौतें कानपुर में हुई हैं. मेरठ में 108 और लखनऊ में 101 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 363 नए मामले सामने आए हैं. कानपुर नगर में 317, प्रयागराज में 231 और वाराणसी में 229 नए मामले सामने आए हैं.


अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 93381 नमूनों की जांच की गई. इस प्रकार अब तक कुल 24, 18, 809 नमूनों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि हम लगातार 90 हजार, एक लाख या एक लाख से अधिक नमूनों की जांच कर रहे हैं और ये जांच एंटीजन, आरटीपीसीआर और ट्रूनेट के माध्यम से हो रही है.


अमित मोहन प्रसाद ने जांच बढ़ाने का उल्लेख करते हुए कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब कई जिलों में ''आन डिमांड'' टेस्टिंग की व्यवस्था हो गई है. पहले प्रोटोकाल के अनुसार लोगों को चयनित कर टेस्ट करते थे लेकिन अब अगर किसी व्यक्ति को खुद में लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो जो भी हमारे स्टैटिक बूथ हैं, कोई भी व्यक्ति वहां जाकर अपनी जांच करा सकता है.



प्रसाद ने कहा कि सेमी पेड या निजी चिकित्सालय की व्यवस्था जो लोग नहीं चाहते, उनके लिए एल-1, एल-2 और एल-3 कोविड अस्पतालों की व्यवस्था है, जहां एक लाख 51 हजार से अधिक बेड हैं और इलाज निशुल्क है. उन्होंने निगरानी का जिक्र करते हुए कहा कि कुल 41904 क्षेत्रों में कंटेनमेंट का कार्य हुआ है. इनमें 1, 49, 31, 897 घरों में 7, 56, 14, 060 लोगों का सर्विलांस किया गया है.


यह भी पढ़ें:



गोरखपुर के अस्पताल में शुरू हुआ COVID-19 वैक्सीन का ह्युमन ट्रॉयल, 9 लोगों को लगाया गया टीका


यूपी में बिजली दरें बढ़ाने की तैयारी, उपभोक्ताओं को लग सकता है महंगाई का झटका