सहारनपुर, बलराम पांडेय: उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में एक बार फिर से कोरोना बम फटा है. सहारनपुर में एक ही दिन में 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद अब संक्रमितों की संख्या 330 पहुंच गई है.


ज्यादातर मरीजों की रही है ट्रैवल हिस्ट्री

गुरुवार को 25 लोग कोरोना पॉजिटिव आने से सहारनपुर प्रशासन में हड़कंप मच गया हैं. इन 25 नए मरीजों में से काफी लोग दिल्ली और नोएडा से आए हैं, जबकि चार लोग सहारनपुर के ही बताए जा रहे हैं.


जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने दी जानकारी

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 25 लोग और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद सहारनपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 330 पहुंच गई है, जिसमें से दो पुलिस लाइन के कॉन्स्टेबल है. एक-एक राघवपुरम एवं हकीकत नगर में भी पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जो कि दिल्ली और नोएडा से आए थे. अब तक जनपद में 11 से अधिक हॉटस्पॉट हैं.


यह भी पढ़ें: