उत्तराखंड में कोरोना के मिले 25 नए केस, महाराष्ट्र से लौटे अधिकतर प्रवासी संक्रमित
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 25 नए मरीज मिले हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 13 सौ पार कर गई है. महाराष्ट्र से लौटे अधिकतर प्रवासी संक्रमित पाए गए हैं.
- बागेश्वर 2
- चमोली 1
- चंपावत 2
- देहरादून 2
- हरिद्वार 8
- नैनीताल 1
- पौड़ी 4
- रुद्रप्रयाग 2
- टिहरी 3
बागेश्वर जिले में तीन दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में सोमवार को 2 नए मामले सामने आए. जिसके बाद अब कुल संख्या बढ़कर 35 हो गई है. 18 एक्टिव मरीजों की संख्या है. अब तक 17 मरीज ठीक होकर कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. सोमवार को मिले दोनों मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री मुंबई की है. प्रशासन ने सर्तकता दिखाते हुए इन्हें पहले से संस्थागत सेंटर में भर्ती कराया था. अब पुलिस प्रशासन इनकी कॉन्ट्रैक्ट ट्रैसिंग में जुटा हुआा है.
उत्तरकाशी कोरोना अपडेट
उत्तरकाशी जिले से एक और कोरोना पॉजिटिव केस निकला है, हालांकि, इस केस को हरिद्वार के खाते में जोड़ा गया है. कोरोना पॉजिटिव चिन्यालीसौड़ ब्लॉक से है. 5 जून को उत्तरकाशी पहुंचने पर उसे आइसोलेशन में निगरानी में रखा गया था. पॉजिटिव युवक की ट्रेवल हिस्ट्री महाराष्ट्र से है.
टिहरी कोरोना अपडेट डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि टिहरी जिले में कुल 124 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 102 पॉजिटिव लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है. क्वारंटाइन किए गए लोगों की भी निगरानी की जा रही है. 1500 टीचर्स, 173 नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है. कंट्रोल रूम से रोजाना मॉनिटरिंग की जा रही है. हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर खुले मंदिर 8 जून यानी आज से अनलॉक-1 शुरू हो गया है और इसी के चलते लॉकडॉउन के कारण बंद पड़े मंदिर और पूजा स्थल आज खोल दिए गए हैं. धर्म नगरी हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर भी मंदिर खोल दिए गए हैं. आज से हरकी पैड़ी का मुख्य घाट भी आम जनमानस के लिए खोल दिए गए हैं. इससे हर की पौड़ी गंगा स्नान करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है. अबतक 4 लाख से अधिक प्रवासियों की हो चुकी है घर वापसी अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों के आगमन राज्य के परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि अबतक 4 लाख से अधिक प्रवासियों की घर वापसी कराई जा चुकी है. ढाई लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमे अधिकांश लोगों को उत्तराखंड लाया जा चुका है. अब सिर्फ करीब 5 हज़ार लोगों को लाना बाकी है. यह भी पढ़ें: ऊधमसिंह नगर: कोरोना काल में कम हुए सड़क हादसे, ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही