लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 41 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, इस दौरान 4687 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 41 और लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक इस वायरस से 2069 लोगों की मौत हो चुकी है.


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 4687 नए मरीज सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 47890 है. अब तक 72650 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं.


प्रसाद ने बताया कि एक महीने पहले तक राज्य में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु की दर जहां तीन प्रतिशत थी वहीं, उसमें अब काफी सुधार हुआ है और अब यह घटकर 1.68 प्रतिशत हो गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 99878 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 31,18,567 नमूनों की जांच हो चुकी है.


यह भी पढ़ें:



मेरठ: शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का अनूठा प्रदर्शन, किया राम नाम का भजन


अयोध्या: मस्जिद की जगह पर नहीं बनेगा बाबरी अस्पताल, सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा- वायरल खबर फर्जी