नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार को कोविड-19 के अब तक एक दिन में सर्वाधिक 483 मामले सामने आए. नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 28,439 हो गई है. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार नोएडा में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2,027 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में 57 और संक्रमितों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई. जिले में अब तक 26,315 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 97 मरीजों की मौत हो चुकी है.
तेजी से बढ़ रहे हैं केस
इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,510 नए मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,11,835 हो गई है. प्रदेश में 4,517 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 1,11,835 है. संक्रमण की वजह से अब तक 9,376 लोगों की मौत हुई है. रविवार को प्रदेश में 2,10,121 सैंपल की जांच की गई.
सीएम योगी हुए कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा कि, "शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है." उन्होंने कहा "मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं. सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं." सीएम योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, "प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं. इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वो अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें."
ओपीडी सेवाएं बंद करने का फैसला
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सात जिलों के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया गया है. अत्यंत जरूरी सर्जरी को छोड़कर शेष सभी प्रकार के ऑपरेशन टालने के निर्देश दिए गए हैं. असाध्य रोगियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर सरकार ने ऐसे रोगियों के इलाज की सुविधा पहले की तरह ही जारी रखने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: