मथुरा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 45 हो गई है। संक्रमण के नए मामलों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।
कोरोना वायरस से संक्रमित ये सभी लोग अपने-अपने परिवार में किसी न किसी सदस्य के पहले संक्रमित पाए जाने के चलते वृन्दावन के कृष्णा कुटीर में पृथक-वास में रह रहे थे। उन्हें अब अस्पताल के पृथक-वास वार्ड में भेजा जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के पांच व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी लोग पुराने शहर के संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्र (हॉटस्पॉट) के रहने वाले हैं जहां कई लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिले में अब संक्रमित लोगों की कुल संख्या 45 हो गई है।