मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 214 हो गई है. जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी जे ने कहा कि नए मामलों में से 6 मामले जेल के कैदियों से जबकि तीन पुलिसकर्मियों से संबंधित हैं. उन्होंने कहा कि 367 नमूनों के नतीजे प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 53 में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिलाधिकारी ने बताया कि इलाज के बाद 375 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
बता दें कि, मुजफ्फरनगर में सोमवार को जिला अदालत के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अदालत परिसर को अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. जिला न्यायाधीश राजीव शर्मा के अनुसार, परिसर को सील कर दिया गया है और यह संक्रमणरहित करने के लिए 21 और 22 जुलाई को बंद रहेगा. शर्मा ने कहा कि जो भी व्यक्ति संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आया है, उन्हें कोरोना की जांच करानी होगी और उसके बाद ही उन्हें परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में फिर से लॉकडाउन की प्रक्रिया जारी है. पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले राजधानी लखनऊ से सामने आए हैं. कानपुर में भी हालात बेकाबू होने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. डीएम ने कानपुर नगर के 10 थाना क्षेत्रों में तात्कालिक प्रभाव से रात्रि 10 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया है.
यह भी पढ़ें: