लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 56 और मरीजों की मौत हो गई और इसके 5649 नए मामले सामने आये. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 56 और मरीजों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 3976 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5649 नए मामले सामने आये.
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 205731 मरीज कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 62144 मरीजों का राज्य के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
52.65% लोग होम आइसोलेशन में
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कल प्रदेश में 1,30,464 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक कुल 66,31,318 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. उन्होंने कहा, प्रदेश में 62144 सक्रिय मामलों हैं जिनमें से 32,724 लोग होम आइसोलेशन में हैं. इस प्रकार वर्तमान में संक्रमित लोगों में से 52.65% लोग होम आइसोलेशन में हैं.
यह भी पढ़ें-