लखनऊ: यूपी में सोमवार को कोरोना के 591 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,322 हो गई है. वहीं, 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 19 मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद अभी तक प्रदेश में कुल 569 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है.
लखनऊ में 24 नए मरीज
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें 112 मुख्यालय के 6 और कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. नाटखेड़ा और नीलमत्था में 3-3, गीतापल्ली, गोमतीनगर, राजाजीपुरम, मोहान रोड से 2-2, अलीगंज, पुलिस लाइन, मवैय्या, आईडीएच में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है.
प्रयागराज में 14 नए मरीज
प्रयागराज जिले में 24 घंटे में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. बताया जा रहा है कि तीन पॉजिटिव कॉस्टेबलों से 10 जीआरपी के लोग संक्रमित हो गए. बाकी चार अलग-अलग इलाके से मिले हैं. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 203 हो गई है. 137 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अभी भी जिले में 59 एक्टिव केस हैं. जबकि सात मरीजों की मौत हो चुकी है.
वाराणसी में कोरोना के 11 नए मामले
वाराणसी जिले में भी कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. जिले में 24 घंटे में 11 नए मरीज मिले हैं. इनमें सात कोरोना पॉजिटिव की कांटेक्ट ट्रेसिंग से निकले हैं, जबकि 4 कोरोना पॉजिटिव वाराणसी के लोकल रहने वाले हैं.
मेरठ में 19 नए केस
मेरठ जिले में भी 19 नए केस मिले हैं. जिसमें आर्मी का एक जवान कोरोना पॉजिटिव निकला है. एक बैंक मैनेजर, सहकारी बैंक के मैनेजर, एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर, 2 स्टूडेंट, 3 हाउसवाइफ, पॉजिटिव2 बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 795 हो गया है. मरने वालों की संख्या 61 हो गई है. हालांकि सोमवार को 8 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिसके बाद अब जिले में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 490 हो गया है. अभी भी जिले में कोरोना के 244 एक्टिव केस हैं.
यह भी पढ़ें:
UP: मेरठ में बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकराया ट्रक, दो बाइक सवार समेत तीन की मौत
UP: कड़क चाय नहीं मिली तो पति ने चाकू से गोदकर कर दी 6 महीने की गर्भवती पत्नी की हत्या