देहरादून: उत्तराखंड में खतरनाक कोरोना वायरस की स्थिति अब भयावह होती जा रही है. प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 60 नए मामले ने प्रदेश की चिंता बढ़ा दी है.
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1145 हो गई है. राज्य में वर्तमान में 845 एक्टिव केस हैं. वहीं, 286 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं. गुरुवार सुबह ऋषिकेश में एम्‍स में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई. सूबे में कोरोना वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है.


गुरुवार को कहां कितने निकले मामले




  • देहरादून से 35 कोरोना संक्रमित केस मिले

  • नैनीताल में 10 नए केस

  • पौड़ी में 4 केस मिले हैं, इनमें दो लोग नोएडा और दो मुंबई से आए थे

  • टिहरी में 10 केस

  • उत्तरकाशी में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला


ऋषिकेश एम्स में एक कोरोना संक्रमित की मौत


मुजफ्फरनगर निवासी कोरोना संक्रमित 26 वर्षीय युवक की ऋषिकेश एम्स में गुरुवार सुबह मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, दो जून को युवक को एम्स की ओपीडी में भर्ती कराया गया था. युवक को सांस की बीमारी थी. कोरोना सैंपल लेने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. बुधवार को युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई . जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. गुरुवार सुबह युवक की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें:


उत्तराखंड में प्रवासी कामगारों के लौटने का सिलसिला जारी, अबतक एक लाख 89 हजार से ज्यादा लोग लौटे