लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले आने के साथ ही बुधवार तक राज्य में 2,969 लोगो के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 66 जिलों से 2,969 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 1080 लोग संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं। कुल 58 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में फिलहाल 1831 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है।


बता दें कि आगरा में सर्वाधिक 640, कानपुर में 276, लखनऊ में 231, सहारनपुर में 205, नोएडा में 193, फिरोजाबाद में 165, मेरठ में 163, मुरादाबाद में 116, गाजियाबाद में 104, बुलंदशहर में 56, रायबरेली में 46, वाराणसी में 68 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।


इतना ही नहीं अलीगढ़ में 43, बिजनौर में 34, बस्ती में 32, मथुरा में 32, शामली में 29, हापुड़ में 44, अमरोहा में 32, संत कबीर नगर 26, रामपुर में 25, सीतापुर में 20, मुज़फ्फरनगर में 24, बदायूं में 16, बहराइच और झांसी में 15, सिद्धार्थनगर में 14, बागपत में 18, संभल में 21, औरय्या में 13, एटा व प्रतापगढ़ में 11-11 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।



बरेली, प्रयागराज में 10-10, आजमगढ़, जौनपुर, मैनपुरी व गोंडा में 8-8, कन्नौज, महराजगंज, बांदा, हाथरस, श्रावस्ती में 7-7, गाजीपुर, इटावा में 6-6, जालौन में 5, लखीमपुर खीरी में 4, पीलीभीत, मिर्जापुर, कासगंज, सुल्तानपुर, उन्नाव, गोरखपुर में 3-3, हरदोई, कौशाम्बी, भदोही, देवरिया, महोबा, बाराबंकी, कानपुर देहात में 2-2 , शाहजहांपुर, मऊ, बलरामपुर, अयोध्या, देवरिया, कुशीनगर, अमेठी में 1-1, कुशीनगर और अमेठी में भी कोरोना संक्रमण के केस मिलें है।