देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने जड़े फैला रहा है. मंगलवार को राज्य में  97 नए कोरोना के मामले निकले. जिसके बाद ये संख्या बढ़कर 1942 हो गई है. सबसे ज्यादा 18 नए केस देहरादून जिले से सामने आए.


आज निकले कोरोना के नए केस




  • देहरादून 18

  • अल्मोड़ा 10

  • हरिद्वार 27

  • नैनीताल 2

  • पौड़ी 6

  • पिथौरागढ़ 7

  • टिहरी 14

  • ऊधम सिंह नगर 8

  • उत्तरकाशी 5


सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अस्पतास से डिस्चार्ज


कोरोना वायरस से संक्रमित राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता को ऋषिकेश एम्स से मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है. दोनों पिछले 14 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.


पौड़ी कोरोना अपडेट


पौड़ी में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 67 हो गया है. अब तक जिले में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 42 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. अब भी पौड़ी  जिले में कोरोना के 22 एक्टिव केस हैं.


अल्मोड़ा में 10 नए केस


अल्मोड़ा जिले में मंगलवार को 10 नए केस सामने आए. इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. इनमें से 6 दिल्ली, 3 गुड़गांव और मुंबई से लौटा है. 3 भिकियासैंण ब्लॉक, 2 ताकुला, 2 लमगड़ा, 1-1 केस हवालबाग, सल्ट और स्याल्दे का है. जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 85 हो गई है. 73 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है. एक्टिव केस की संख्या 11 हो गई है.


टिहरी कोरोना अपडेट


टिहरी जिले में कोरोना पॉजिटिव के 14 नए मामले सामने आए. सभी की ट्रैवल हिस्ट्री  महाराष्ट्र, पंजाब की बताई जा रही है. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 308 हो गई है.


उत्तराखंड में जिलेवार मरीजों के आंकड़े 

  • सबसे ज्यादा केस देहरादून जिले से केस मिले. जहां कोरोना मरीजों की संख्या 499 हो गई है.

  • नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 340 हुई

  • ऊधम सिंह नगर में कोरोना मरीजों की संख्या 122

  • हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या 238

  • अल्मोड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 85

  • बागेश्वर में कोरोना मरीजों की संख्या 42

  • टिहरी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या 308

  • चमोली से कोरोना मरीजों की संख्या 44

  • चंपावत से कोरोना मरीजों की संख्या 48

  • पौढ़ी गढ़वाल से कोरोना मरीजों की संख्या 71

  • पिथौरागढ़ से कोरोना मरीजों की संख्या 60

  • रुद्रप्रयाग से कोरोना मरीजों की संख्या 46

  • उत्तरकाशी से कोरोना मरीजों की संख्या 39


यह भी पढ़ें:


मेरठ: इस डॉक्टर का दावा, आयुर्वेदिक काढ़ा पीकर तीन कोरोना मरीज हुए ठीक