लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1594 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 28 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा मंगलवार को 983 तक पहुंच चुका है. राज्य में करीब 40 हजार नमूनों की जांच रोजाना हो रही है.
अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में संक्रमण से इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 13760 है. बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1594 नए मामले सामने आए हैं. अवस्थी ने बताया कि 24981 लोग इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं जबकि, पिछले 24 घंटों में 28 और लोगों की मौत हुई है. इन मौतों के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 983 हो गई है.
अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पूल टेस्टिंग के माध्यम से सोमवार को पांच-पांच पूल के 2447 पूल लगाए गए, जिनमें से 366 पूल संक्रमित पाए गए. दस-दस नमूनों के 382 पूल लगाए गए और इनमें से 71 पूल संक्रमित निकले. उन्होंने कहा कि 'इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि किसी भी सूरत में जांच के कार्य में कोई कमी न आए।'
यह भी पढ़ें: