Coronavirus: प्रयागराज में कोरोना का पहला केस सामने आने के बाद प्रशासन सख्त, उठाए गए ये कदम
प्रयागराज में लॉकडाउन का खासा असर देखने को मिल रहा है। 3 दिन पहले विदेशी जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने यहां जो सख्ती बढ़ाई थी, वह सड़कों पर देखने को मिल रही है।
![Coronavirus: प्रयागराज में कोरोना का पहला केस सामने आने के बाद प्रशासन सख्त, उठाए गए ये कदम Coronavirus Administration tightens after first corona case comes in Prayagraj UP Coronavirus: प्रयागराज में कोरोना का पहला केस सामने आने के बाद प्रशासन सख्त, उठाए गए ये कदम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/08141219/coronatest-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना का पहला केस सामने आने के बाद अब जमातियों के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर उन्हें क्वारंटाइन करने की कवायद शुरू कर दी गई है। सबसे पहले पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच में सवार उन 150 यात्रियों से संपर्क किया जा रहा है, जिनके बीच ये जमाती सफर कर नई दिल्ली से प्रयागराज आए थे।
गौरतलब है कि 7 इंडोनेशियाई समेत 9 जमाती 21 मार्च को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन के दो स्लीपर कोच में सवार होकर 22 मार्च को प्रयागराज पहुंचे थे। यहां वह एक मस्जिद में छिपकर रह रहे थे। इनमें से एक इंडोनेशियाई जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि दो की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
जिला प्रशासन के कहने पर रेलवे ने दोनों कोच में सवार सभी यात्रियों की सूची दे दी है। इन यात्रियों को अब क्वारंटाइन रहने या फिर जांच कराने को कहा जाएगा। यात्रियों की सूची दिए जाने की तस्दीक नार्थ सेंट्रल रेलवे जोन के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने की है।
बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में लॉकडाउन का खासा असर देखने को मिल रहा है। 3 दिन पहले विदेशी जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने यहां जो सख्ती बढ़ाई थी, वह सड़कों पर देखने को मिल रही है। प्रयागराज में अब सड़कों के साथ ही गलियों व कॉलोनियों को जाने वाले रास्तों को भी बैरीकेड कर दिया गया है और जगह-जगह चेकिंग की जा रही है।
सड़कों पर बेवजह घूमने वालों का चालान किया जा रहा है और कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी भी की जा रही है। अफसरों का कहना है कि यहां इंडोनेशियाई जमाती के अलावा अभी दूसरा कोई केस सामने नहीं आया है। हालांकि, 2 जमातियों की रिपोर्ट अभी पुणे की लैब से आनी बाकी है। एक मामला सामने आने के बाद से ही प्रशासन सख्त हो गया है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)