मेरठ, एबीपी गंगा। आगरा और कानपुर के बाद अब मेरठ के हालात बेकाबू हो रहे है और यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आगरा व कानपुर के अलावा मेरठ में चार सदस्यों की टीम भेजी है ताकि स्थित का आकलन हो सके और कोरोना की रोकथाम के लिए क्या उपाय किए जा सकते है इसका भी पता चल सके.
बता दें कि, इस टीम में डॉक्टर समेत सीनियर आईएएस, आईपीएस अधिकारी शामिल हैं, जो हर स्थित को बारीकी से निरीक्षण कर रहे है ताकि उस हर चूक को जाना जा सके जो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से हुई है. यही वजह है कि अब मेरठ में भी सुधार देखने को मिल रहा है. मेरठ के हर इलाके पर प्रशासन ड्रोन कैमरे से निगरानी भी रख रहा ताकि जो कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करता हुआ पाया जाए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा.
मेरठ पुलिस की नोडल अधिकारी तैनात की गई पीटीएस आई जी लक्ष्मी सिंह ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में कहा कि हमे इस संक्रमण की चैन को तोड़ना है इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे है. उम्मीद नहीं पूरा यकीन है कि हम इस काम में 4 से 5 दिन में कामयाबी पा लेंगे.
लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पुलिस के जवान जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं, वो जिस जगह ड्यूटी कर रहे हैं वहां संक्रमण होने की अधिक संभावना है. यही वजह है हर तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं जिससे इस महामारी से जल्द ही मेरठ जिले और देश को मुक्त किंया जा सके.