गायिजाबाद: देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गाजियाबाद जिले में भी कोरोना के केस बढ़े हैं जिसके बाद जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद ने इसे लेकर कड़ा रुख अपनाया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने गाजियाबाद के सभी शिक्षण संस्थान, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर को आगामी 17 अप्रैल तक बंद करने के दिए आदेश दिए हैं. पांडेय के मुताबिक जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षा या फिर प्रैक्टिकल चल रहे हैं वो यथावत परीक्षा के दिन खुलेंगे.
इन जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू
बुधवार को प्रदेश में कोरोना के मामले 6 हजार के पार हो गए. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रदेश के कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया गया है. राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. उत्तर प्रदेश में 500 से ज्यादा कोरोना केस वाले 13 जिलों में जिलाधिकारी को अधिकार दिए गए हैं कि वो चाहें तो रात में सड़कों पर आवाजाही बंद कर सकते हैं. ऐसे में चार शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है.
हरिद्वार में भी जारी किए गए आदेश
वहीं, हरिद्वार में 9 से 15 अप्रैल तक हरिद्वार जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश जारी हो चुके हैं. हरिद्वार के डीएम ने ये आदेश जारी किए हैं. 12 और 14 अप्रैल को होने वाले शाही स्नान के मद्देनजर ये फैसला डीएम ने लिया है. ये फैसला कुंभ के दौरान भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए लिया गया है.
बढ़ रहा है संक्रमण
देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब विस्फोटक हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में एक लाख 26 हजार 789 नए कोरोना केस आए हैं और 685 लोगों की मौते हुई है. हालांकि, 59,258 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें: