School Closed in UP: देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामाले बढ़ते जा रहे हैं. आज एकबार फिर देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामलों की संख्या भी देश में लगातार बढ़ती जा रही है. ये संख्या अब 10 हजार के पार हो चुकी है. इसी को देखते हुए यूपी की सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 30 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है.
ऑनलाइन क्लासेस रहेंगी जारी
राज्य की सरकार ने एक बार फिर सख्त कदम उठाते हुए सभी स्कूलों को 30 जवनरी तक बंद कर दिया है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई की कोई नुकसान ना हो इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस जारी रखी जाएंगी. वहीं इससे पहले सरकार ने 23 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे. इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय ने 15 से 31 जनवरी तक होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षाएं को कैंसिल कर दिया था और नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ ने भी कोरोनावायरस के चलते 17 जनवरी से 31,2022 के बीच होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था.
यूपी में कोरोना के मामले
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 16,142 नए मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की दी जानकारी के अनुसार राज्य में 95,866 केस एक्टिव हैं. कुल एक्टिव केस में से 93078 लोग होम आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल एक्टिव केस में डेढ़ प्रतिशत से भी कम लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. बताया गया कि राज्य में बीते 1 दिन में 17,600 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 17 लाख 97 हजार 728 हो गई है.
ये भी पढ़ें-
UP Election के लिए Mayawati ने दिया नया नारा, बोलीं- हर पोलिंग बूथ को जिताना है, BSP को...