(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: कोरोना के साथ-साथ भूख से भी जंग लड़ रही है काशी, जानें- कैसे की जा रही है लोगों की मदद
वाराणसी में लॉकडाउन की स्थिति में प्रशासन के सहयोग से श्री काशी विश्वनाथ अन्न क्षेत्र और मां अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र की ओर से भोजन दिया जा रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में खाने के पैकेट गलियों, आश्रय स्थलों में रह रहे लोगों में बांटे जा रहे हैं।
वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। लॉकडाउन के समर्थन में सड़क पर सन्नाटा रहता है और घरों में रह रहे लोग अब बाहर जाने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में काशी में कई स्थानों पर ऐसे लोग भी हैं जो मजदूर तबके के हैं और इनकी मदद के लिए स्वयंसेवी संस्था के साथ प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं।
मंत्री ने काशी में बांटा मोदी किट कोरोना से जंग के साथ अब भूख से लड़ना एक बड़ा चैलेंज है। यूपी के धर्मार्थ कार्य मंत्री ने निजी संस्थाओं की मदद से भोजन की मोदी किट बांटकर लोगों को राहत दी। 50 हजार लोगों को ये राहत की सामग्री दी जाने वाली है।
महादेव की नगरी में कोई भूखा नहीं सोता कहते हैं कि महादेव की नगरी में कोई भूखा नहीं सोता। महादेव ने काशी के भरण के लिए स्वयं मां अन्नपूर्णा से भिक्षास्वरूप आशीर्वाद मांगा है और अब काशी में कोरोना से बचाव के लिए ठहरे लोगों के भरण के लिए प्रशासन के सहयोग से श्री काशी विश्वनाथ अन्न क्षेत्र और मां अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र की ओर से भोजन दिया जा रहा है रोजाना हजारों की संख्या में खाने के पैकेट तैयार किये जा रहे हैं और गलियों, आश्रय स्थलों में रह रहे लोगों की मदद की जा रही है।
पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक वाराणसी में अगर किसी को कोरोना से पैदा परिस्थितियों से जूझ रहे लोगों की मदद करनी हो तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ उस क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी से संपर्क करके दवा और अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध करा सकता है ये सामान पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से गरीब और असहाय लोगों की मदद में काम आयेगा। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन के आदेश पर इस बैंक की स्थापना की गई है और अब खाकी आपके द्वार पहुंचकर मददगार होगी। वहीं, वाराणसी में थानेदार भी अपने थाना क्षेत्र में लोगों की मदद कर उन्हें राहत दे रहे हैं।