वैज्ञानिकों ने किया आगाह, Covid-19 के मरीजों के इलाज में मलेरिया रोधी दवा का न करें इस्तेमाल
Coronavirus: वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि कोविड-19 के मरीजों के इलाज में मलेरिया रोधी दवा के इस्तेमाल न करें, इससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा रहता है।
![वैज्ञानिकों ने किया आगाह, Covid-19 के मरीजों के इलाज में मलेरिया रोधी दवा का न करें इस्तेमाल Coronavirus American Cardiologists suggest do not use anti malarial drugs in the treatment of Covid 19 patients वैज्ञानिकों ने किया आगाह, Covid-19 के मरीजों के इलाज में मलेरिया रोधी दवा का न करें इस्तेमाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/26163528/coronavirus26-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ओरेगोन स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (ओएचएसयू) और इंडियाना विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने सुझाव दिया कि मलेरिया-एंटीबायोटिक दवाओं के संयोजन से कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को दिल के निचले भाग में पैदा होने वाली असामान्य धड़कनों के लिए उन मरीजों पर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस अवस्था से दिल का निचला हिस्सा तेजी और अनयिमित रूप से धड़कता है और इससे दिल का दौरा पड़ सकता है।
अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी की कॉर्डियोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित शोधपत्र में अनुसंधानकर्ताओं ने सैकड़ों दवाओं का जिक्र किया है जिससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि दोनों दवाओं का एक साथ ऐसे मरीजों के इलाज में इस्तेमाल करना जो पहले से ही खतरे में हैं या उनकी हालत खराब हैं, इससे उनमें खतरा और बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus से निपटने के लिए सरकारों की मदद के लिए आगे आया गूगल, यूजर लोकेशन डेटा करेगा प्रकाशित
कोरोना के खिलाफ संघर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 40 खिलाड़ियों से बात...सचिन, गांगुली समेत कई हस्तियां रहीं मौजूदट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
नई दिल्ली, एजेंसी। कोरोना वायरस को हराने के लिए दवा ढूंढने का काम जारी है। इस बीच कइयों ने कोविड-19 की दवा बनाने का दावा भी किया है। वहीं, कई लोगों ने कोविड-19 के इलाज के लिए मलेरिया रोधी दवा का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है, लेकिन इसको लेकर अमेरिका के हृदय रोग विशेषज्ञों ने लोगों को आगाह किया है।
इन हृदय रोग विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ लोग कोविड-19 के इलाज के लिए मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोकिन और एंटीबायोटिक एजिथ्रोमिसिन के इस्तेमाल का जो सुझाव दे रहे हैं, उससे दिल की धड़कनों के आसामान्य रूप से खतरनाक स्तर तक पहुंचने का खतरा बढ़ सकता है।