गोंडा, एबीपी गंगा। गोंडा में जिला प्रशासन कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को लोगों में न फैले, इसके लिए कुछ जमातियों को मस्जिदों और स्कूलों में क्वारंटीन किया गया है। पुलिस प्रशासन लगातार गांव और शहरों में इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है और स्वास्थय विभाग भी लगातार जुटा हुआ है। इस बीच कुछ लोग हैं जो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। थाना परसपुर क्षेत्र के भौरीगंज गांव के पूरब तकिया टोला में लॉक डाउन के दौरान कुछ लोग अन्य देश सऊदी अरब और अन्य प्रांतों से वापस लौटे हैं। इनमें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई से आये हैं। जिला प्रशासन के आदेश पर स्वास्थ्य कर्मी उनके घर जाकर उनका नाम पता नोट कर रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोग उग्र हो रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में जानकारी जुटाने घर पहुंचीं आशा बहुओं के साथ मारपीट की गयी है। यही नहीं उनका रजिस्टर तक फाड़ डाला। पीड़ित आशा बहू की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दो को गिरफ्तार किया है और तीन अन्य की तलाश करने में जुटी हुई है।


थाना परसपुर के नई बाजार पठान तकिया गांव की ही रहने वाली आशा बहू वीना यादव अपने गांव में उन लोगों का नाम नोट करने गयी थीं, जहां पर अन्य प्रांतों से लोग अपने गांव आए थे। आशा बहू ने अपने साथ हुई बदसलूकी का आरोप लगाया इसके अलावा उन लोगों का कहना है कि कोरोना एक ढकोसला है, राम मंदिर बन रहा है इसीलिए सब किया जा रहा है। वीना ने आरोप लगाते हुये कहा कि नाम, पता नोट करने वाले रजिस्टर को काटते हुए पांच लोग आशा बहू को मारने-पीटने लगे। कुछ लोगों ने आपत्ति जाहिर करते हुए आशा बहू के साथ हमला करते हुए रजिस्टर फाड़ दिया और उसके साथ बदतमीजी की। साथ ही आशा बहू को जान से मारने की धमकी दी। आशा बहू की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है।


वहीं पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज कृपाशंकर कनौजिया का कहना है कि आशा बहू वीना यादव द्वारा थाना परसपुर में तहरीर दी गयी है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि दिनांक 6 अप्रैल को वे अपने गांव में ही जो अन्य प्रांतों से लोग गांव में आए हैं, उनका नाम, पता नोट कर रही थी, उसी समय गांव के 5 लोगों ने उनका रजिस्टर फाड़ दिया और सरकारी काम में बाधा डाली। शिकायत के आधार पर पांच नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध थाना परसपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सीओ ने बताया कि दो की गिरफ्तारी की गयी है, अन्य की तलाश जारी है।