1.  कोरोना वायरस संकट के बीच लोकसभा में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा होनी है। बढ़ती चिंताओं और ताज़ा मामलों के बीच राज्यों के श्रम विभाग और सशस्त्र बलों को ज़रूरत पड़ने पर आइसोलेशन फेसिलिटी क्षमता तैयार करने को कहा गया है। वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर संसदीय स्थाई समिति की आज बैठक होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ी समिति की ये बैठक दोपहर 3 बजे संसद भवन में होगी । स्वास्थ्य मंत्रालय और आयुष मंत्रालय के अधिकारियों को बुलाया गया। रामगोपाल यादव कमिटी के अध्यक्ष हैं। 
  2.  भारत में अभी तक कोरोना के कुल 25 कन्फर्म केस मिले हैं। इनमें  तीन मरीज ठीक हो चुके हैं। इटली से भारत घूमने आए एक ग्रुप के 16 लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं। इनके संपर्क में आने के कारण इनके साथ चल रहा एक भारतीय चालक भी कोरोना से पीड़ित हो गया है।
  3. आगरा से कोरोना अटैक से राहत की खबर सामने आई हैमंगलवार को आगरा से 25 संदिग्ध लोगों के सैंपल के परिणाम नेगेटिव सामने आए है, KGMU की लैब में सभी केस नेगेटिव आए है। कोरोना वॉयरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कर ली है। बुधवार को महकमे के अधिकारियों और कर्मचारियों की मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें कोरोना वायरस से लोगों को बचाव के लिए टीमें गठित कर ली गई। अधिकारियों ने तय किया कि पोलियो टीमों की तरह कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीमों को घर-घर भेजकर लोगों को जागरूक किया जाएगासाथ ही उनसे महत्वपूर्ण डिटेल ली जाएगी। 
  4. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या की सोहावल तहसील में उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी गई एकड़ जमीन पर मस्जिद के निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। इस बाबत सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा बनाए जाने वाले ट्रस्ट का खाका तैयार कर लिया गया है। आज बोर्ड की बैठक लखनऊ में होगी। इसमें ही उपरोक्त ट्रस्ट के गठन का औपचारिक फैसला होगा। सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिली यह एकड़ जमीन अयोध्या की सोहावल तहसील के धन्नीपुर ग्राम में रौनाही थाने के पीछे स्थित है। 
  5. मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में 5 से 7 मार्च के बीच बारिश के आसार हो सकते हैमौसम वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिकपश्चिमी विक्षोभ के साथ निचले स्तर पर सक्रिय पूर्वी हवाओं के असर से 5 मार्च को बदली और बारिश हो सकती है। बारिश का सिलसिला 7 मार्च तक जारी रह सकता है।
  6. सपा सांसद आजम खान बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फातमा की जमानत याचिका पर एडीजे 9 कोर्ट में होगी सुनवाई,क्वालिटी बार मामले में तीनों की जमानत याचिका पर होगी सुनवाई,इसके अलावा हमसफर रिसोर्ट के मामले में अब्दुल्लाह आजम और तंजीन फातमा की जमानत याचिका पर होगी सुनवाई।तीनों में से कोई भी कोर्ट नहीं आएगा सिर्फ वकील बहस करेंगे।
  7. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शाहरुख को लेकर शामली गई है।  दरअसल शाहरुख की शामली में ही किसी ने मदद की थीअब पुलिस की टीम ये पता कर रही है कि आखिर वो कौन कौन लोग है जिन्होंने फरारी के दौरान शाहरुख की मदद कीइसके अलावा अभी ना तो पुलिस ये पता कर पाई है कि वो पिस्तौल कहा है जिससे शाहरुख ने गोली चलाई थी। ना उसका मोबाइल मिला है और ना ही वो कार जिसमें वो फरार हुआ था।  शाहरुख दिन की पुलिस रिमांड पर है और लगातार पुलिस को बरगलाने की कोशिश कर रहा है।

  8. उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति आज शांति बैठक करेगी। बैठक दोपहर 2 बजे डॉ भीमराव अम्बेडकर कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगी। इस बैठक में हिंसा प्रभावित क्षेत्र के विधायकसभी समुदायों के स्थानीय धार्मिक नेता हिस्सा लेंगे। कमेटी के चेयरमैन ने बैठक में दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल रायकरावल नगर के विधायक मोहन सिंह बिष्टमुस्तफाबाद के विधायक हाजी युनुसगोकलपुरी के विधायक सुरेन्द्र कुमारघोंडा के विधायक अजय महावारसीलमपुर के विधायक अब्दुल रहमानदिल्ली पुलिस के कमिश्नरडिविजनल कमिश्नरदिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ और दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर को आमंत्रित किया है।
  9. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट आज निर्भया के हत्यारों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करने की मांग वाली तिहाड़ जेल प्रशासन और निर्भया के परिवार की अर्जी पर आज आदेश सुना सकती है। अगर आज अदालत निर्भया के चारों हत्यारों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करती है तो यह चौथा डेथ वारंट होगा। निर्भया का परिवार उम्मीद कर रहा है कि यह इन दोषियों के खिलाफ आखिरी डेथ वारंट होगा और इस डेथ वारंट में जो दिन और वक्त मुकर्रर किया जाएगा उस दिन निर्भया के हत्यारों को फांसी के फंदे पर लटकाया जा सकेगा। क्योंकि निर्भया के सभी हत्यारों के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं ऐसे में अब उनकी फांसी ज्यादा दूर नहीं है। सुनवाई दोपहर 2 बजे होगी।
  10. वाराणसी में रंग भरी एकादशी मनाई जाएगी । बाबा माता गौरा का गवना लेकर जाएंगे ।महंत के घर से पालकी में सवार होकर बाबा की चल प्रतिमा मन्दिर तक जाएगी।भक्त बाबा पर अबीर गुलाल उड़ाएंगे और काशी में होली शुरू हो जाएगी।अपने आप में अद्भुत आयोजन होगा।भक्त डमरू और गुलाल के साथ बाबा का स्वागत करेंगे।साल में एक बार बाबा और माता की ये प्रतिमा बाहर आती है और मान्यता है कि इस दर्शन मात्र से भक्तों के दुःख दूर हो जाते हैं।इस बार महंत आवास थोड़ा दूर हो गया है बाबा की चल प्रतिमा का भव्य रूप दिखेगा