वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय। लॉकडाउन के बाद पूरे देश में असहायों की मदद के लिए हाथ बढ़े हैं और इसी क्रम में सेवा की स्थली बाबा कीनाराम स्थल भी लोगों की मदद कर रहा है। रोजाना 3 हजार लोगों को खाने का पैकेट देने के साथ ही घरों में रहने वालों को अनाज भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस वाले भी अपनी तनख्वाह से पैसे बचाकर रोजाना 300 पैकेट असहायों में वितरित कर रहे हैं।
बाबा कीनाराम स्थली से नहीं जाएगा कोई खाली हाथ
कहते हैं कि जहां न पहुंचे राम वहां पहुंचे कीनाराम। सेवा भाव के लिए पूरे विश्व में विख्यात स्थली के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी ने संकल्प लिया है कि संकट की इस घड़ी में अघोर पंथ की सबसे बड़ी पीठ से हर तरह की मदद दी जाएगी। रोजाना यहां से 3 हजार पैकेट तैयार कर लोगों में वितरित किये जा रहे हैं इसके साथ ही स्थली तक पहुंचे हर किसी को अनाज की मदद दी जा रही है। शिष्यों से आह्वान भी है कि इस मुहिम से जुड़कर जनता की सेवा करें।
यातायात पुलिस भी बनी मददगार
चौराहों पर खड़े होकर यातायात को सुचारू करने वाले यातायात पुलिस के जवान भी इन दिनों अपनी ड्यूटी के साथ ही मददगार की नजीर पेश कर रहे हैं। यातायात पुलिस के जवानों ने अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा तो, किसी ने पूरी तनख्वाह ही दे सेवा के लिए दे दी है और स्वयं खाना बनाकर रोजाना 300 पैकेट गरीबों में वितरित कर रहे हैं।