यूपी: मेरठ में कोरोना वायरस से छह माह के बच्चे और दो पुलिसकर्मियों समेत 71 संक्रमित
कोरोना महमारी उत्तर प्रदेश में घातक रुप ले चुकी है. सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले पश्चिम यूपी में सामने आ रहे हैं. रविवार को मेरठ जनपद में छह महीने का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया
मेरठ, एजेंसी. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार घातक होता जा रहा है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में इसका व्यापक असर दिखाई दे रहा है. मेरठ में रविवार को और 71 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये तथा दो मरीजों की मौत भी हुई है.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी के अनुसार जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1504 हो गयी है. उन्होंने बताया कि रविवार को दो मरीजों की मौत हुई है. इनमें 68 वर्षीय बुजुर्ग थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के निवासी थे. इनके अलावा तिलकपुरा निवासी 58 एक मरीज की जान चली गयी. जिले में अब तक 76 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार रविवार को मिले मरीजों में 29 महिलाएं हैं, जबकि 42 पुरुष हैं. संक्रमितों में हस्तिनापुर निवासी छह माह का बच्चा भी शामिल है. इसी परिवार से 60 वर्षीय एवं 22 वर्षीय दो महिलाएं भी संक्रमित मिली हैं. थाना कंकरखेड़ा के दो पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाये गये हैं.
जिला स्वास्थ्य महकमे के अनुसार मेरठ में रविवार को 33 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी. इस प्रकार अब तक मेरठ में कुल 943 संक्रमित ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपी: बाराबंकी में टिड्डी दल का आतंक, कई जगहों पर न फसल छोड़ी और न ही पेड़ों के पत्ते
उत्तराखंड: सावन भर भोलनाथ दक्षेश्वर में करते हैं निवास, यहीं से करते हैं सृष्टि का संचालन