Coronavirus पर Narendra Chanchal ने माता से पूछ ही लिया 'कित्थों आया कोरोना'
सिंगर नरेंद्र चंचल किसी जगराते में परफॉर्म कर रहे हैं और माता के भजन गा रहे हैं। वहीं, इसी बीच उन्होंने भजन में ही माता से सवाल पूछ लिया कि आखिर ये कोरोना आया कहां से।
पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस के कहर से परेशान है। चीन के बाद दुनिया के कई देशों में इससे संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत में भी कोरोना के 80 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
कोरोना का अब तक इलाज तो नहीं मिल पाया है, लेकिन इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जहां एक तरफ अमिताभ बच्चन ने अपनी कविता के जरिये सभी को सतर्क रहने की सलाह दी थी, वहीं हाल ही में जाने-माने भजन सिंगर नरेंद्र चंचल का कोरोना वायरस पर गाया भजन खूब वायरल हो रहा है।
This is how India mentally deals with Corona....Making Bhajans on it Suniye yeh Adbhut Bhajan Narendra Chanchal ki awaaz me pic.twitter.com/LAudOUIgwF
— ࿗ Shinu Sharma ࿗ (@Shinu11_11) March 13, 2020
वीडियो में सिंगर नरेंद्र चंचल किसी जगराते में परफॉर्म कर रहे हैं और माता के भजन गा रहे हैं। वहीं, इसी बीच उन्होंने भजन में ही माता से सवाल पूछ लिया कि आखिर ये कोरोना आया कहां से। 'कित्थों आया कोरोना' भजन गाकर नरेंद्र चंचल सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं। उनका ये वीडियो ट्विटर पर कई लोगों ने शेयर किया है। इस वीडियो में नरेंद्र चंचल के इस भजन को जगराते में बैठे सभी लोग पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि नरेंद्र चंचल पिछले कई दशकों से कीर्तन और जगरातों की दुनिया में सक्रिय हैं और एक जाना-माना नाम हैं। नरेंद्र से पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना को लेकर एक कविता शेयर की थी। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए अपने ही अंदाज में सभी को सतर्क रहने और कोरोना से बचन के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी थी। अमिताभ बच्चन की कविता भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई थी।
T 3468 - Concerned about the COVID 19 .. just doodled some lines .. in verse .. please stay safe .. pic.twitter.com/80idolmkRZ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 12, 2020
बात करें मनोरंजन इंडस्ट्री को भी कोरोना ने खासा प्रभावित किया है। कई बड़े ईवेंट्स कैसिंल हो रहे हैं तो वहीं फिल्मों की रिलीज डेट भी आगे बढ़ाई जा रही है। सभी सेलेब्रिटीज अपने सोशल एकाउंट के जरिए फैंस को अवेयर करते दिख रहे हैं। कई राज्यों में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है।