Coronavirus: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का हुआ निधन, कोविड-19 से हुई मृत्यु
वाजिद खान ने अपने भाई साजिद खान के साथ फिल्म दबंग के साथ कई बॉलीवुड हिट के लिए संगीत का निर्माण किया।
![Coronavirus: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का हुआ निधन, कोविड-19 से हुई मृत्यु Coronavirus: Bollywood's famous music director Wajid Khan died, Kovid-19 died Coronavirus: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का हुआ निधन, कोविड-19 से हुई मृत्यु](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/06/01044121/Wajid-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में म्यूजिक कम्पोज़र्स साजिद खान और वाजिद खान (Sajid Wajid Khan) की जोड़ी अब हमेशा-हमेशा के लिए अधूरी हो गई है। जिसे हम अक्सर कई फिल्मों मे उनके द्वारा कम्पोज़ किए हुए गाने सुनते थे, लेकिन अब वो सुनने को नहीं मिलेगे। इस बात की जानकारी बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने खुद इंस्टाग्राम (Sonu Nigam Instagram) पर दी है।
Shocked to hear the demise of music composer @wajidkhan7 , My deepest condolences to his family members & friends. RIP
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) May 31, 2020
साथ ही ये भी बताया की, वाजिद खान (Wajid Khan death) अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोनू ने साजिद-वाजिद के साथ की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरा भाई वाजिद हमें छोड़कर चला गया’
Feeling Deeply Saddened after hearing shocking news of the sudden demise of Wajid Khan @wajidkhan7
May his Soul Rest in Peace. My heartfelt condolences to his family. May Allah give strength to the family. @SajidMusicKhan#RestInPeaceWajidKhan #WajidKhan #Wajid #SajidWajid — Javed Ali (@javedali4u) May 31, 2020
31 मई देर रात को मुंबई में वाजिद खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मशहूर सिंगर सोनू निगम ने वाजिद खान के निधन की दुखद खबर सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। वाजिद खान की उम्र 39 साल की थी। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में संगीत दिया है। सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों में साजिद-वाजिद का ही संगीत रहा है।
View this post on Instagram
आपको बता दें, संगीतकार वाजिद खान (Wajid Khan) को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक वाजिद पिछले कुछ सालों से किडनी की समस्या से जूझ रहा थे।
Heartbroken. Both @SajidMusicKhan and @wajidkhan7 have been close & true friends. The kind who might see the light on and show up at our studio in the middle of the night just to meet and talk and share a laugh. Can't believe Wajid and I will never speak again.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) May 31, 2020
वाजिद खान अपनी खराब स्वास्थ्य की वजह से लाइमलाइट में नहीं दिखे थे। आखिरी बार उन्हें फिल्म दबं 3 के म्यूजिक लॉन्च में देखा गया था। साजिद-वाजिद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फेवरट कम्पोज़र्स रहे हैं।
Terrible news. The one thing I will always remember is Wajid bhai's laugh. Always smiling. Gone too soon. My condolences to his family and everyone grieving. Rest in peace my friend. You are in my thoughts and prayers.@wajidkhan7
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 31, 2020
इन दोनों को अपने करियर कर ब्रेक भी सन 1998 में ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से दबंग खान ने ही दिया था। हाल ही में लॉक डाउन के चलते साजिद-वाजिद ने सलमान खान के लिए भाई -भाई और प्यार करोना गाना बनाया था।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)