Coronavirus: गौतम बुद्ध नगर में शवों का अंतिम संस्कार के लिए परिजन करा रहे बुकिंग, शमशान घाट पर लगी लंबी लाइनें
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के संक्रमण और मृतकों का आंकड़ा तेजी बढ़ता दिख रहा है. हाल ये है कि सेक्टर-94 शमशान घाट में शव वाहनों की लाइन लगी हुई है तो वहीं, परिजन अंतिम संसकार के लिए बुकिंग करा रहे हैं.
गौतम बुद्घ नगर में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की गिनती में लगातार इजाफा हो रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण से मृतकों की गिनती भी रुकने का नाम नही ले रही है.
आज की बात करें तो सेक्टर 94 स्थित शमशान घाट पर सुबह से ही शव वाहनों की लंबी लाइन की कतार लगी हुई देखने को मिली. सुबह से अब तक कई शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और अभी भी शवों का आने का सिलसिला जारी है.
अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को करना होगा कई घंटे इंतजार
नोएडा के सेक्टर 94 स्थित श्मशान घाट में लगातार मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. परिजनों को मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. श्मशान घाट में शवों को लाने वाली शव वाहन की शमशान घाट मैं लंबी-लंबी लाइन की कतार लगी हुई है.
वाहनों में शव को लाया गया है बीते दिन की सुबह 7 बजे से से अब तक करीब 7 लोगों की कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के लिए लाया जा चुका है. इसके अलावा और भी काफी परिजन वेटिंग में हैं. हाल यह है कि शव को लाने के लिए एंबुलेंस व शव वाहन नहीं मिल रहे हैं. अगर शव वाहन मिल भी रहे हैं तो दुगनी कीमत लेने के बाद शवों को श्मशान घाट तक लाया जा रहा है. जनपद का हाल बद से बदतर होता जा रहा है.
तेजी से बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा
शव का अंतिम संस्कार करने के लिए इलेक्ट्रिक मशीन (cng) का इस्तेमाल किया जा रहा है. वही सेक्टर 94 स्थित 2 इलेक्ट्रिक शव मशीन है लेकिन काफी समय से एक ही मशीन काम कर रही है. एक यह भी वजह है जिसके कारण शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को घंटो इंतजार करना पड़ता है.
वही जनपद में लगातार मौत का सिलसिला जारी हो है. अब आलम यह हो गया है कि अंतिम संस्कार के लिए अब बुकिंग कराई जा रही है. शव वाहनों की शमशान घाट में लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है.
यह भी पढ़ें.
Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे, आज आए 19 हजार से अधिक नए मामले