मायावती की अपील, कहा- कोरोना प्रकोप तक जारी रखी जाए 'पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना'
मायावती ने कहा है कि कोरोना वायरस और उसके कारण लॉकडाउन की पाबंदी की जबरदस्त मार से पीड़ित देशवासियों को भुखमरी की असहनीय स्थिति से बचाने के लिए 'पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना' नवंबर तक नहीं बल्कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप रहने के जारी रहनी चाहिए.
![मायावती की अपील, कहा- कोरोना प्रकोप तक जारी रखी जाए 'पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना' Coronavirus bsp supremo mayawati says pm garib kalyan yojana continue मायावती की अपील, कहा- कोरोना प्रकोप तक जारी रखी जाए 'पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/07/01153324/maya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, एजेंसी. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक नहीं बल्कि कोरोना महामारी का प्रकोप रहने तक जारी रखा जाए. बुधवार को किए एक ट्वीट में मायावती ने कहा कि, 'कोरोना वायरस और उसके कारण लॉकडाउन की पाबंदी की जबरदस्त मार से पीड़ित देशवासियों को भुखमरी की असहनीय स्थिति से बचाने के लिए 'पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना' नवंबर तक नहीं बल्कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप रहने के जारी रहनी चाहिए, बसप की यह मांग है.
1. कोरोनावायरस व उस कारण लाॅकडाउन की पाबन्दी व बेरोजगारी आदि की जबर्दस्त मार से पीड़ित देशवासियों को भुखमरी की असहनीय स्थिति से बचाने के लिए ’पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना’ नवम्बर तक नहीं बल्कि देश में कोरोना प्रकोप के जारी रहने तक अवश्य ही जारी रहनी चाहिए, बीएसपी की यह माँग है।
— Mayawati (@Mayawati) July 1, 2020
गौरतलब है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर माहीने तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना जारी रहने की घोषणा की थी. उन्होंने देश में गरीबों की मदद के लिए प्रधानमंत्री गरीब परिवार कल्याण अन्न योजना का विस्तार करने का एलान करते हुए कहा था कि त्योहारों का ये समय जरूरतें भी बढ़ाता है, खर्चे भी बढ़ाता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली और छठ पूजा तक, यानी नवंबर महीने के अंत तक कर दिया जाए.
बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के इस विस्तार में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे. अगर इसमें पिछले तीन महीने का खर्च भी जोड़ दें तो ये करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए हो जाता है. इस दौरान गरीब परिवारों को राशन के साथ-साथ एक किलो चना भी दिया जाएगा. संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा था कि, ' आप सभी स्वस्थ रहिए, दो गज की दूरी का पालन करते रहिए, गमछा, फेस कवर, मास्क हमेशा उपयोग कीजिये, कोई लापरवाही मत बरतिए.'
यह भी पढ़ें:
कोरोना टेस्ट पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाये सवाल,कहा-'टाले जा रहे हैं कोरोना टेस्ट'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)