Coronavirus: नोएडा में मिला कोरोना का मरीज, सोसायटी दो दिन के लिए लॉकडाउन
नोएडा की एक सोसायटी में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। इस सोसायटी को दो दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है, अब न यहां कोई अंदर आ सकेगा, न कोई बाहर जा सकेगा।
नोएडा, एबीपी गंगा। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने से हडकंप मचा हुआ है। मामला सामने आने के बाद पूरी सोसायटी को लॉकडाउन करने का आदेश दे दिया गया है। नोएडा के सेक्टर 74 में रहने वाला शख्स हाल ही में फ्रांस की यात्रा कर लौटा था जो यहां की केपटाउन सोसायटी में रहता है।
जैसे ही पता चला कि शख्स का कोरोना संक्रमण पॉजिटिव है तो डीएम की तरफ से सोसायटी को दो दिन के लिए लॉकडाउन करने का आदेश दे दिया गया। इस आदेश के बाद अब यहां से ना तो कोई अंदर जा सकेगा और ना ही बाहर। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं की पूर्ति को नहीं रोका जाएगा।
गौतमबुद्धनगर के डीएम बीएन सिंह ने अपने आदेश में लिखा है, 'कोविड 19 के फैलाव को रोकने के एवं बचाव तथा नियंत्र किए जाने के उद्देश्य से उक्त सुपरैटक कैपटाउन, ग्रुप हाउसिंग सेक्टर 74 नोएडा के सम्पूर्ण परिसर (सभी आवासीय टावर) को 21 मार्च से लेकर 23 मार्च शाम सुबह सात बजे तक अस्थायी रूप से सील किए जाने एवं परिसर में प्रवेश तथा निकास व वाहनों के संचालन को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रतिबंधित करने का आदेश देता हूं। इस अवधि में यहां रहने वाले लोग अपने फ्लैटों के अंदर ही रहेंगे। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।'
बता दें नोएडा में यह कोरोना संक्रमण का 5वां मामला है। इससे पहले भी जो 4 मामले सामने आए थे वो सभी विदेश यात्रा कर लौटे थे। इससे पहले सेक्टर 100, 78 और 41 के 3 निवासी और दिल्ली का एक व्यक्ति नोएडा में संक्रमित पाए गए थे। नोएडा की सोसायटी को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा।