UP Coronavirus: यूपी में फिर डराने लगा कोरोना, लखनऊ में सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Corona Cases Update: लखीमपुर खीरी के एक स्कूल में 38 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. लखनऊ में भी 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है.
UP Covid Update: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर से पैर पसार रहा है. कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं. इसके पहले कोरोना की दोनों लहर में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के काम की काफी तारीफ हो चुकी है. इसबार भी प्रदेश सरकार पहले से तैयार है. यही वजह है कि खुद सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ आज इसे लेकर बैठक की और तैयारियों के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में टीम 9 की बैठक हुई. कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) भी मौजूद रहे. यूपी सरकार के आला अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे. यह बैठक प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर हुई.
बता दें कि यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के एक स्कूल में 38 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसकी वजह से हड़कंप मचा हुआ है. इनमें दो की हालत नाजुक है बाकी सभी ठीक हैं. यहां कुल 92 मामले जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 38 पॉजिटिव पाए गए. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है.
देशभर में बढ़ रहे मामले
दिल्ली, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में भी मामले बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तो पॉजिटिविटी रेट 9 प्रतिशत हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी भी इसे लेकर बैठक कर चुके हैं. देशभर में कोरोना वायरस के 1,890 नए मामले सामने आए हैं. पांच महीने बाद ये सबसे ज्यादा केस हैं. कल यानी रविवार को देशभर में 1,805 मामले सामने आए थे. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.19 फीसदी हो गयी है. वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामले दस हजार के पार हो गए हैं. कुल मरीजों की संख्या 10,300 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है. इसमें उत्तर प्रदेश की भी एक मौत शामिल है.