देहरादून: उत्तराखंड कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 111 पहुंच गई है. कुमाऊं में कोरोना का विस्फोट देखने को मिला है. जहा मंगलवार को सात नए पाॅजिटिव केस मिले है. पौड़ी में एक, ऊधमसिंह नगर में एक और नैनीताल में पांच मरीज मिले हैं. पहली बार बागेश्वर जिले में कोरोना के दो मामले सामने आए हैं.


ऊधम सिंह नगर में तीन नए केस


वहीं, ऊधम सिंह नगर जिले में मंगलवार को तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले. किच्छा के बंडिया में एक ही घर के दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. कुछ दिन पहले युवक नोएडा से किच्छा आया था. युवक को होम क्वारंटाइन किया गया थाा. बीते चार दिन पहले युवक की कोविड-19 की जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ विभाग ने उसके घर के लोगों के भी सैंपल लिए. जिसमें अब उसकी बहन और भाई की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं, बाजपुर के बन्नाखेड़ा में मुंबई से लौटे एक युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हो गई है, जिसमें 5 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं.


बागेश्वर में पहली बार मिले दो केस


वहीं, बागेश्वर जिले में पहली बार कोरोना पॉजिटिव दो केस मिले हैं. दोनों संक्रमित देहरादून से आए थे. अब उनकी ट्रेवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. जिले में पहली बार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.


गौरतलब है कि उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में अबतक कोरोना संक्रमित 38 केस सामने आ चुके हैं. इनमें 16 केस नैनीताल जिले में, यूएस नगर में 20 मरीज और दो अल्मोड़ा जिले मे मिले हैं. 14 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं, जिन्हें घर भेजा जा चुका है. एसटीएच में कोरोना संक्रमित 22 मरीज भर्ती हैं. इनमें नैनीताल जिले के सात और ऊधमसिंह नगर के 15 मरीज हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Lockdown 4: लखनऊ के लिए दिशा-निर्देश जारी, लेफ्ट-राइट फार्मूले पर खुलेंगी दुकानें;सैलून भी खुलेंगे