Coronavirus Cases in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक दिन में कोरोना वायरस के 61 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पूरे प्रदेश में इस दौरान 176 नए मामले सामने आए. सोमवार के ताजा उछाल के साथ, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,282 हो गई है. गौतम बुद्ध नगर में 318 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद लखनऊ में 273, गाजियाबाद में 164, वाराणसी में 53 और प्रयागराज में 23 हैं.
लखनऊ में सामने आए नए मामलों में 14 चिनहट से, नौ इंदिरा नगर से, आठ अलीगंज से, सात एनके रोड से, चार तुड़ियागंज से और तीन सरोजनी नगर से आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राज्य की राजधानी में कोविड स्वास्थ्य सुविधाओं में सात मरीजों का इलाज चल रहा है. अधिकांश कोविड रोगी होम आइसोलेशन में हैं, इसलिए उनके परिवारों के सभी सदस्यों को सलाह दी गई है कि वे घरों के भीतर संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करें. इस बीच, सोमवार को रिपोर्ट की गई 86 रिकवरी में से 27 गौतम बुद्ध नगर से, 11 लखनऊ से, सात गाजियाबाद से, पांच वाराणसी से और दो प्रयागराज से हैं.
नोएडा में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे
वहीं दूसरी तरफ नोएडा में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. 24 घंटे में यहां कोरोना के 70 नए केस सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 318 हो गई है. 12 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को भी चिंता में डाल दिया है. इसके साथ ही सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्प डेस्क के अलावा अलग से फीवर ओपीडी चलाने के लिए कहा गया है. साथ ही लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना की जांच के लिए कहा गया है.
सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ इलाकों में कम जाएं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चार एल-1 और चार एल-2 स्तर के अस्पतालों को अलर्ट मोड कर दिया गया है.