Corona Cases in UP: यूपी में तेजी से बढ़े कोरोना मामले, मंत्री और अफसर भी चपेट में आए, जानें- किस जिले में कितने केस?
Coronavirus Cases in UP: यूपी में सबसे अधिक केस गौतमबुद्धनगर में हैं. यहां 24 घंटे में 47 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 209 पहुंच गई है. दूसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ का नाम है.
![Corona Cases in UP: यूपी में तेजी से बढ़े कोरोना मामले, मंत्री और अफसर भी चपेट में आए, जानें- किस जिले में कितने केस? Coronavirus Cases in up 163 new cases of covid 19 reported on 5 April 2023 in Uttar Pradesh ANN Corona Cases in UP: यूपी में तेजी से बढ़े कोरोना मामले, मंत्री और अफसर भी चपेट में आए, जानें- किस जिले में कितने केस?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/1ca36fc1fd610e4e25b6d48f90d79e851680691994256125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus Cases in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो पिछले 15 दिन में केसेस की संख्या अधिक तेजी से बढ़ती दिखी है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 163 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ प्रदेश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 718 हो गई है. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उनकी पत्नी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा वित्त विभाग के आईएएस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो सबसे अधिक केस गौतमबुद्धनगर में हैं. यहां 24 घंटे में 47 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 209 पहुंच गई है. प्रदेश में दूसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ के नाम है. लखनऊ में पिछले 24 घंटे के दौरान 24 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ लखनऊ में अब कुल 86 एक्टिव केस हो गए हैं. तीसरे नंबर पर गाज़ियाबाद है जहां 24 घंटे में कोरोना के 13 नए मामले आये और एक्टिव केस की संख्या 72 हो गई है. चौथे नंबर पर वाराणसी है जहां 24 घंटे में 14 नए केस आये और एक्टिव केस की संख्या 33 हो गयी. प्रदेश में पांचवें नंबर पर अमरोहा है जहां 9 केस आये 24 घंटे में और कुल एक्टिव केस 21 हो गए हैं.
CMO को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं- डीजी हेल्थ
यूपी की डीजी हेल्थ डॉ. लिली सिंह ने बताया कि कोरोना के मामलों में तेजी के साथ ही सभी CMO को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. सभी अस्पतालों में 10-10 बेड कोविड मरीजों के लिए तैयार करने को पहले ही बोल दिया गया था. जरूरत के हिसाब से इन्हें बढ़ाया जा सकता है. 10 से 12 अप्रैल के बीच मे 2 दिन पूरे प्रदेश के अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर तैयारियों को परखा जाएगा. सभी से मास्क लगाने, भीड़ भाड़ में जाने से बचने के साथ कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर करने की अपील की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)