लखनऊ, शैलेश अरोड़ा: यूपी में गुरुवार को 480 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12088 हो गई है. अब तक कुल 3303 प्रवासियों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 4451 है, जबकि 7292 मरीज कोरोना पर विजय हासिल कर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों का भी आंकड़ा बढ़कर 345 हो गया है. इनमें बीते 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत हुई है.


आगरा में कोविड-19 के केस एक हजार के पार


राज्य के आगरा जिले में सर्वाधिक कोरोना के केस सामने आए हैं. गुरुवार को आगरा में संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है. गुरुवार को नौ नए मरीज मिलने के बाद अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1008 हो गया है. कुल मौतों की संख्या 56 हो गई है. वर्तमान में जिले में 112 एक्टिव केस हैं. वहीं,  अब तक 15946 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. बता दें कि आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 83.25% है. जनपद में कुल 61 कंटेनमेंट और बफर जोन हैं, जहां आगरा प्राशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. इनमें शहरी क्षेत्र में 41 और देहात क्षेत्र में 20 जोन प्रभावी हैं.


यूपी के किस जिले में कितने केस




  • नोएडा में 788

  • कानपुर 604

  • मेरठ 585

  • गाज़ियाबाद में 554

  • लखनऊ में 512 कोरोना पॉजिटिव

  • जौनपुर में 372

  • फिरोजाबाद 337

  • मुरादाबाद 287

  • सहारनपुर 277

  • बुलंदशहर में 272

  • वाराणसी 257

  • बस्ती 249

  • रामपुर 242

  • अलीगढ़ 236

  • अमेठी 215

  • हापुड़ में 203 कोरोना पॉजिटिव

  • बाराबंकी में 195

  • बिजनौर में 174

  • गाजीपुर 169

  • सिद्धार्थ नगर 167

  • आज़मगढ़ 164

  • संभल 160

  • संत कबीर नगर 156

  • अयोध्या 153

  • गोरखपुर 149

  • मुज़फ्फरनगर 145

  • हरदोई 142

  • देवरिया में 138

  • प्रयागराज 136

  • मथुरा में 124

  • कन्नौज में 123

  • बागपत 119

  • गोंडा 109

  • सुल्तानपुर 108

  • बहराइच 108

  • रायबरेली 104

  • मैनपुरी में 103 कोरोना पॉजिटिव

  • इटावा में 99

  • अम्बेडकरनगर 94

  • प्रतापगढ़ 91

  • बरेली 91

  • महाराजगंज 89

  • फतेहपुर 86

  • लखीमपुर खीरी 81

  • जालौन 81

  • भदोही 81

  • अमरोहा 75

  • उन्नाव में 75

  • पीलीभीत 74

  • झांसी 67

  • चित्रकूट 65

  • मऊ 64

  • बलिया 60

  • फर्रुखाबाद 59

  • कुशीनगर 57

  • कौशांबी 54

  • शामली 54

  • एटा 54

  • शाहजहांपुर 53

  • औरैया 52

  • बलरामपुर में 51 कोरोना पॉजिटिव

  • हाथरस में 49

  • बदायूं 48

  • श्रावस्ती 47

  • सीतापुर 45

  • मिर्जापुर 41

  • कानपुर देहात 40

  • चंदौली 39

  • बांदा 31

  • कासगंज में 30

  • सोनभद्र 26

  • महोबा 24

  • हमीरपुर 22

  • ललितपुर में 4 कोरोना पॉजिटिव


यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 75 नए मामले आए सामने, 1600 के पास पहुंची संक्रमितों की संख्या