यूपी में विकराल रूप लेता जा रहा है कोरोना, रेलव स्टेशन व बस अड्डों का होगा सेनेटाइजेशन
यूपी में भीड़ की लापरवाही अब भयावह होती जा रही है. बीते 24 घंटे में पांच हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आए हैं. वहीं, सरकार अब कोरोना गाइडलाइंस को लागू करने के लिये सख्ती बढ़ाने पर कदम उठा रही है.
![यूपी में विकराल रूप लेता जा रहा है कोरोना, रेलव स्टेशन व बस अड्डों का होगा सेनेटाइजेशन Coronavirus cases increases continues in Uttar pradesh ann यूपी में विकराल रूप लेता जा रहा है कोरोना, रेलव स्टेशन व बस अड्डों का होगा सेनेटाइजेशन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/03014304/Coronavirus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: देश में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. संक्रमण पर रोकथाम के लिए लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश और पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने रेलवे, परिवहन व एयरपोर्ट के अधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर सेनेटाइज़ेशन कराएगा.
बैठक में रेलवे व परिवहन विभाग को आउटसोर्सिंग पर स्टाफ लेकर यात्रियों की टेस्टिंग स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. टेस्टिंग किट मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से दोनों विभागों को उपलब्ध करा दी जाएगी. साथ ही लखनऊ के यात्रियों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग रेलवे स्टेशन के बाहर ही जीआरपी की ओर से की जाएगी. रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया और प्लेटफार्म पर सैनेटाइजेशन मशीन लगाई जाएगी.
तेजस एक्सप्रेस के पहियों पर फिर लगेगा ब्रेक
वहीं, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 9 अप्रैल से अगले आदेशों तक तेजस एक्सप्रेस नहीं चलेगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस के पहिये थमेंगे. लखनऊ से दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस नहीं चलेगी.
प्रदेश में दिन ब दिन विकराल रूप ले रहा कोरोना
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,928 नए मामले सामने आये हैं. वहीं, 24 घंटे में 30 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है. इनमें से सात लखनऊ के हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 27,509 तक पहुंच गई है.
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में 1188 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. यहां कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7981 तक पहुंच गई है.
प्रदेश के अन्य जिलों मे नजर डाले तो, प्रयागराज में 915, वाराणसी 711, कानपुर में 306, गोरखपुर में 146, सहारनपुर 144, मेरठ में 122, झांसी में 110, मुजफ्फरनगर में 99, नोयडा में 94 नए मामले आए हैं.
ये भी पढ़ें.
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जताई चिंता, कही ये बड़ी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)