UP Coronavirus Cases: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उसने सभी की चिंता बढ़ा दी है. इस बार कोरोना वायरस की रफ्तार सेकंड वेब के मुकाबले तेज है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 3,121 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 8,224 हो गयी है. प्रदेश के तीन जिलों में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक हज़ार का आंकड़ा पर कर गयी है.
कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप नोएडा, लखनऊ, गाज़ियाबाद और मेरठ में देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में नोएडा में सर्वाधिक 600 नए केस सामने आए हैं. वहीं, लखनऊ में 408, मेरठ में 401, गाज़ियाबाद में 382, आगरा में 131, प्रयागराज में 128, वाराणसी में 126, मुरादाबाद में 111 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़े बताते हैं कि किस तरह प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वर्तमान में नोएडा में 1,706, गाज़ियाबाद में 1,180 और लखनऊ में 1,153 एक्टिव केस हो गए हैं.
इन जिलों पर भी डालें नजर
पीछले 24 घंटे में कानपुर में 85, सहारनपुर में 74, मथुरा में 63, गोरखपुर में 57, बरेली में 50, मुजफ्फरनगर में 45, झांसी में 38, बागपत में 33, बुलंदशहर में 31, अलीगढ़ मे 23, अयोध्या में 21, अमरोहा में 20 केस सामने आए हैं. सिर्फ हमीरपुर और महोबा ही दो ऐसे जिले हैं जहां अभी कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है.
डीजी हेल्थ डॉ. वेदब्रत ने दी ये जानकारी
डीजी हेल्थ डॉ. वेदब्रत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर डीजी हेल्थ डॉ. वेदब्रत ने कहा कि दूसरी लहर के मुकाबले इस बार तेजी से केस बढ़े हैं. लेकिन पिछली बार शुरू में बेड, ऑक्सीजन की कमी थी जो अब नहीं है. इस बार 550 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट, 30,000 से अधिक ऑक्सीजन केनसेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलिंडर, अस्पतालों में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट हैं. प्रत्येक जिले में 4-4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड वार्ड के लिए चिन्हित किया है. प्रदेश में पर्याप्त बेड हैं. केस भले ज्यादा हैं लेकिन हॉस्पिटलाइजेशन फिलहाल कम हैं. हालांकि, आगे का कहना मुश्किल है, इसलिए सतर्कता बरते, सावधान रहें. कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर करें.
देखें कैसे 10 दिन में यूपी में बढ़े कोरोना के मामले
- 28 दिसंबर- 80 नए केस के साथ कुल एक्टिव केस 392 हुए
- 29 दिसंबर- 118 नए केस के साथ कुल एक्टिव केस 473 हुए
- 30 दिसंबर- 193 नए केस के साथ कुल एक्टिव केस 645 हुए
- 31 दिसंबर- 251 नए केस के साथ कुल एक्टिव केस 862 हुए
- 1 जनवरी- 383 नए केस के साथ कुल एक्टिव केस 1211 हुए
- 2 जनवरी- 552 नए केस के साथ कुल एक्टिव केस 1725 हुए
- 3 जनवरी- 572 नए केस के साथ कुल एक्टिव केस 2261 हुए
- 4 जनवरी- 992 नए केस के साथ कुल एक्टिव केस 3173 हुए
- 5 जनवरी- 2038 नए केस के साथ कुल एक्टिव केस 5158 हुए
- 6 जनवरी- 3121 नए केस के साथ कुल एक्टिव केस 8224 हुए
ये भी पढ़ें :-