प्रयागराज, एबीपी गंगा। संगम नगरी प्रयागराज में सोमवार से शराब की दुकानें खुल गई हैं। यहां ज्यादातर दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है और सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। दुकानों पर मारामारी के हालात हैं। तमाम लोग बिना मास्क लगाए ही दुकानों पर पहुंचे हैं। दुकानों के आसपास भी लोगों की भारी भीड़ जमा है।
प्रयागराज में हालात ये हैं कि कहीं पुलिस को लाठी चलानी पड़ रही है तो कहीं फोर्स तैनात ही नहीं है। कर्नलगंज इलाके में पुलिस थाने से 100 मीटर की दूरी पर बेकाबू भीड़ एक दूसरे पर टूट पड़ी। दारागंज इलाके में पुलिस को लाठी चलानी पड़ी और अधिकतर जगहों पर मारामारी के हालात ही नजर आए।
आलम ये है कि तमाम लोग भारी मात्रा में शराब खरीद रहे हैं। उन्हें डर है कि स्टॉक खत्म हो सकता है या फिर सरकार अपना फैसला वापस ले सकती हैं। कुछ लोग तो अपनी खरीददारी के बहाने अर्थव्यवस्था में सहयोग करने की बात कह रहे हैं। शराब की दुकानें आने वाले दिनों में मुसीबत का सबब बन सकती हैं।