यूपी में कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वालों की खैर नहीं, दोषियों पर गैंगेस्टर और NSA एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
यूपी में कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं। सीएम योगी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे दोषियों पर गैंगेस्टर और NSA एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में ‘कोरोना वॉरियर्स' पर हमला करने वालों की खैर नहीं है। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त बयान देते हुए कहा कि कोरोना वॉरियर्स पर हमला व्यवस्था को चुनौती है। कोरोना संकट काल में स्वास्थ्यकर्मी लगातार सेवा दे रहे हैं, ऐसे में उनपर हमला अक्षम्य अपराध है। इस अपराध के लिए 7 साल की सजा का प्रावधान है। सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा कि स्वास्थकर्मियों पर हमला करनों वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी ने कहा कि ऐसे अपराधियों पर गैंगेस्टर और NSA लगाएं। उन्होंने कहा कि हम कोरोना कैरियर्स को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसको लेकर सीएम योगी ने बुधवार को अपने अफसरों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि यूपी में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए सीएम ने उत्तर प्रदेश महामारी रोग अधिनियम 1897 में संशोधन करने का निर्देश दिया है।
वहीं, सीएम योगी ने कानपुर में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर हमले की घटना पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। योगी ने कहा कि मुट्ठीभर लोग अव्यवस्था फैला रहे हैं। जान पर खेलकर कोरोना वॉरियर्स सेवाएं दे रहे।
बता दें कि बुधवार को कानपुर में भी कोरोना योद्धाओं के साथ मारपीट और पथराव किया गया है। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है। यह भी पढ़ें: प्रयागराज में अब मोबाइल फोन पर मरीजों का इलाज करेंगे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, शुरू हुई टेलीमेडिसिन सेवा