Coronavirus: नेगेटिव आई दिल्ली से लौटे जमातियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट, जानें- क्यों खतरे में है ताज नगरी
कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 47 में से 34 सैंपल की रिपोर्ट गुरुवार रात को आ गई। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। वहीं, जमाती सहित 13 की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
आगरा, एबीपी गंगा। ताज नगरी आगरा में कोरोना की दहशत है। दिल्ली से लौटे जमातियों में से कुछ के कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकले हैं, लेकिन अभी 13 जमातियों की रिपोर्ट होल्ड पर है। इसको लेकर अंदाजा जताया जा रहा है कि यह लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं क्योंकि बुधवार को 47 टेस्ट हुए थे। इनमें से केवल 34 की रिपोर्ट ही गुरुवार को आगरा प्रशासन को मिली है। हालांकि, प्रशासन ने इन सभी जमातियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया हुआ है।
आगरा वासियों को दिन भर जमातियों की टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतजार था। गुरुवार को आम दिनों के अपेक्षा टेस्ट रिपोर्ट काफी देर बाद आई क्योंकि, इस समय प्रदेश भर में निकल रहे जमातियों के कोरोना टेस्ट का सैंपल लखनऊ ही भेजा जा रहा है। लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के पास अब लोड बहुत ज्यादा है। आगरा प्रशासन को रात दस बजे रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
बुधवार को कोरोना के लिए भेजे गए 47 में से 34 की रिपोर्ट गुरुवार रात को आ गई। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। वहीं, जमाती सहित 13 की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बुधवार को दिल्ली के निजामुद्दीन से जुडे 28 जमाती सहित 47 के सैंपल केजीएमयू भेजे गए थे। इनमें से 34 की ही रिपोर्ट आई है, यह निगेटिव है। इसमें जमाती भी शामिल हैं। वहीं, 13 की रिपोर्ट नहीं आई है, ये भी अधिकांश जमाती हैं। इनकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। ये सभी जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।
उधर, गुरुवार को जिला अस्पताल में 40 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 6 जमाती सहित 29 के सैंपल लिए गए हैं। दो सैंपल एसएन में भर्ती मरीजों के लिए गए। 21 को भर्ती किया गया है।