प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। दुनिया को दहलाने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर अब लोगों की आस्था पर भी पड़ने लगा है। कोरोना के डर के चलते लोगों ने तीर्थ स्थलों की यात्राएं काफी कम कर दी हैं। कुंभ नगरी प्रयागराज इसका जीता जागता उदाहरण है, जहां आम दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहने वाले संगम के घाटों पर इन दिनों पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहता है। यहां के हालात ऐसे हो गए हैं, जैसे लगता है कि कर्फ्यू लगा दिया गया है।


70-80 फीसदी तक कम हुई श्रद्धालुओं की संख्या


प्रयागराज का संगम कुछ दिन पहले तक श्रद्धालुओं की भीड़ से आबाद रहता था। संगम के घाटों पर आस्थावान लोगों की भीड़ से रौनक बनी रहती थी, तो वहीं अब गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर पहले जैसी चहल -पहल नज़र नहीं आ रही है। पिछले दो हफ्ते में संगम पर आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 70-80 फीसदी तक कम हो गई है। सबसे ज़्यादा असर दक्षिण समेत दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं पर पड़ा है। संगम पर आम दिनों में रोज़ाना 30 से 40 हजार श्रद्धालु आते थे, लेकिन इन दिनों यहां कोरोना का कर्फ्यू लगा हुआ है। जिस वजह से घाटों पर इक्का -दुक्का लोग ही नज़र आते हैं।



श्रद्धालु कम, तो मल्लाहों को हो रही आर्थिक दिक्कतें


इतना ही नहीं, कोरोना की वजह से संगम के आस - पास समेत प्रयागराज के दूसरे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन -पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भी कम हुई है। श्रद्धालुओं की संख्या घटने से संगम पर नाव चलाने वाले नाविकों यानी मल्लाहों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर, तीर्थ पुरोहितों के तख़्त भी सूने नज़र आ रहे हैं। पुरोहितों और नाविकों के मुताबिक, संगम पर सन्नाटा कोरोना वायरस की वजह से पसरा रहता है। जो श्रद्धालु यहां आते हैं, वह साफ बताते हैं कि उनके साथ आने वाले तमाम लोगों ने कोरोना की वजह से यहां की अपनी यात्रा को टाल दिया है। जिस वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट का असर संगम और आस पास के इलाकों में रोजगार करने वालों पर भी पड़ रहा है।


वैसे संगम नगरी प्रयागराज में अभी तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इसकी दहशत इतनी फैल गई है कि लोग अब घर से बाहर निकलने और सार्वजनिक जगहों पर जाने से परहेज करने लगे हैं। कई मंदिरों में जागरूकता के लिए भगवान को भी मास्क पहना दिए गए हैं। धार्मिक स्थलों पर साफ- सफाई और जागरूकता के ख़ास इंतजाम किये जा रहे हैं।


यह भी पढ़ें:


Corona Virus in India नोएडा पहुंचा कोरोना...फ्रांस से लौटे दो लोग पॉजिटिव पाये गये

Coronavirus की वजह से आइसोलेशन में रखे गए Dilip Kumar, ट्वीट कर सायरा बानो को लेकर बोली ये बात