नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस (Cornavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इन लोगों को बड़ी राहत देते हुए केजरीवाल सरकार ने चार बड़े फैसले लिए हैं। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि अप्रैल माह में पेंशन पाने वाले करीब 8.5 लाख विकलांग, विधवाएं व बुजुर्गों को दोगुनी पेंशन मिलेगी। अप्रैल में राशन कार्ड धारकों को भी मुफ्त में 50 फीसदी अतिरिक्त (7.7 किलो राशन) राशन मिलेगा। वहीं, नाइट शेल्टरों में दिल्ली सरकार द्वारा सुबह और रात का खाना भी निशुल्क दिया जाएगा। इसके साथ ही, होटलों में पेड क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को पूरी तरह से जीएसटी में छूट मिलेगी।


बता दें कि कोरोना को लेकर भारत सरकार से लेकर प्रदेश सरकार भी सतर्क है। कोरोना की वजह से पहली बार मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम ने कहा कि अभी तक दिल्ली में कोरोना के 26 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इसमें चार केस ऐसे हैं, जो स्थानीय स्तर पर एक से दूसरे आदमी में फैला है। बाकी 22 केस वो हैं, जो विदेशों से होकर आए हैं। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हमें ऐहतियात बरतने की जरूरत है। केजरीवाल ने बताया कि फिलहाल भारत में कोरोना का फैसले का सिलसिला तेजी से आगे नहीं बढ़ा है, लेकिन दुनियाभर में हमने देखा कि कोरोना किस तरह से फैसला शुरू हो जाता है। हम चीन, ईटली, ईरान और जापान के उदाहरण को देख सकते हैं। हम नहीं चाहते हैं ऐसे हालात दिल्ली या देश में बने।


5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक


इसके साथ ही, कोरोना से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने एक स्थान पर 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने बताया कि पहले हमने ये आदेश जारी किया था कि किसी भी सामाजिक, पारिवारिक, राजनीतिक, सेमिनार आदि में 20 से अधिक लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है। अब इस फैसले को संशोधित करते हुए किसी भी कार्यक्रम या जगह पर पांच से अधिक लोग के एकत्र होने पर रोक लगाई गई है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर कहीं लाइन लगानी पड़ रही है, तो वहां भी एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।


होटल में क्वारंटाइन वालों को नहीं देना होगा जीएसटी


केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की वजह से जिन भी लोगों ने खुद को होटल में क्वारंटाइन किया हुआ है, उन लोगो से जीएसटी शुल्क नहीं लिया जाएगा।


अप्रैल में मिलेगा अतिरिक्त राशन


दिल्ली में 72 लाख लोगों को अप्रैल में अतिरिक्त राशन मिलेगा। सीएम ने ऐलान किया कि हर महीने हर व्यक्ति को चार किलो गेहूं, एक किलो चावल और अलग से चीनी मिलती है। कोरोना के चलते कई सारी बंदिशें लगाई गई है। जिसके चलते किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हमने 72 लाख लोगों को अतिरिक्त राशन देने का फैसला लिया है। इसके तहत अप्रैल में एक व्यक्ति को साढ़े 7 किलो राशन मुफ्त मिलेगा। अप्रैल का राशन 20 मार्च से ही मिलना शुरू हो जाएगा।


अप्रैल में पेंशन लाभार्थियों को मिलेगा ज्यादा पैसा


सीएम ने कहा कि दिल्ली में 5 लाख बुजुर्गों, 2.5 लाख विधवा महिलाओं और एक लाख दिव्यांगों को पेंशन दी जाती है। अप्रैल में इनकी पेंशन दोगुनी की जा रही है।


नाइट शेल्टर वालों को सुबह और रात का खाना मुफ्त


इसके साथ ही बेघर लोगों को, जो नाइट शेल्टर में रह रहे हैं, उन्हें दिल्ली सरकार द्वारा मुफ्त में खाना दिया जाएगा। 220 नाइट शेल्टर में लंच और डिनर का इंतजाम किया जा रहा है, कोई भी लोग वहां जाकर खाना खा सकते हैं।


यह भी पढ़ें:


Janta Curfew: पहली बार 22 मार्च को पूरी तरह से बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो, सोमवार का रहेगा ये शेड्यूल

Coronavirus Effect: एक सीट छोड़कर बैठना होगा, भीड़ वाले स्टेशन पर नहीं रुकेगी मेट्रो;जानिए-क्या जरूरी कदम उठा रही है Delhi Metro