Lockdown में दिल्ली में अपराधी हुए बेरोजगार, अपराध में आई जबरदस्त गिरावट;आंकड़ों से समझिए
Lockdown में दिल्ली में अपराधी बेरोजगार हो गए हैं, यानी इस दौरान राजधानी में अपराध में जबरदस्त गिरावट आई है।
![Lockdown में दिल्ली में अपराधी हुए बेरोजगार, अपराध में आई जबरदस्त गिरावट;आंकड़ों से समझिए Coronavirus During lockdown crime rate decreased in delhi Lockdown में दिल्ली में अपराधी हुए बेरोजगार, अपराध में आई जबरदस्त गिरावट;आंकड़ों से समझिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/03224314/Delhi-crime-lockdown-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कोरोना चेन तोड़ने को लागू लॉकडाउन ने कोरोना से पहले देश के अपराधियों को हलकान कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान सड़क से पब्लिक गायब है। ऐसे में लूटें किसे और कैसे? ये वही अपराधी हैं, जो शिकार को सामने देखते ही बेरहम हो जाते थे। लॉकडाउन के दौरान पब्लिक से सूनी सड़कें बदमाशों की पहली मुसीबत बन गई हैं। दूसरी मुसीबत साबित हो रही है चप्पे-चप्पे पर मौजूद पुलिस और बैरिकेट्स।
लॉकडाउन के बीच अपराधों में गिरावट
दिल्ली पुलिस के 15 मार्च, 2019 से 31 मार्च, 2010 तक और 15 मार्च, 2020 से 31 मार्च, 2020 तक के आंकड़ों की तुलना की जाए, तो हाल के 15 दिनों में अपराधों में गिरावट दिखाई देती है। इन आंकड़ों में लॉकडाउन की अवधि यानी नौ दिनों (22 मार्च से 31 मार्च, 2020) के आंकड़े भी शामिल हैं।
15 मार्च से 31 मार्च के बीच अपराधों की संख्या घटी
आंकड़ों के मुताबिक, "साल 2019 में पंद्रह दिनों में (15 मार्च से 31 मार्च 2019 तक) 3416 एफआईआर दर्ज की गई थी। जबकि 15 मार्च से 31 मार्च, 2020 के बीच यह संख्या घटकर 1993 रह गई है। ये मामले लूट, अपहरण, जेबतराशी, झपटमारी, मारपीट-झगड़ा, सेंधमारी, वाहन चोरी, घरों में चोरी, महिलाओं से छेड़छाड़, सड़क हादसे आदि के हैं।"
आंकड़े के अनुसार, इस अवधि में बीते साल दिल्ली में लूट के 109 दर्ज किए गए। जबकि मार्च 2020 के अंतिम 15 दिनों में यह संख्या घटकर 53 पर आ गई। इसमें नौ दिन लॉकडाउन वाले भी शामिल हैं। मतलब लूट की वारदातों में बेतहाशा कमी आई। कमी आना स्वभाविक भी है। जब सड़क से पब्लिक और बदमाश गायब हैं तो फिर भला अपराध क्यों और कैसे होंगे?लॉकडाउन में अपहरण का एक भी केस दर्ज नहीं
बीते साल इस दौरान अपहरण का एक मामला दर्ज हुआ था। जबकि इस साल इन पंद्रह दिनों में अपहरण का एक भी केस रिकार्ड नहीं किया गया। इसी तरह बीते साल इन 15 दिनों में जेबतराशी के 13 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस साल सिर्फ तीन ही केस दर्ज हुए। वह भी लॉकडाउन अवधि से पहले के बताए जाते हैं।सड़क हादसों में 50 फीसदी की कमी
लॉकडाउन के दौरान चूंकि राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों से वाहन गायब रहे हैं, ऐसे में साधारण सड़क हादसों की संख्या में भी करीब 50 फीसदी की कमी देखने को मिली। सन् 2019 में इस श्रेणी में 219 मामले दर्ज किए गए थे। 2020 के इन पंद्रह दिनों में यह संख्या 112 ही है। इन 112 में भी अधिकांश हादसे लॉकडाउन अवधि शुरू होने से पहले के हैं। जब सड़क पर महिलाएं उतरी ही नहीं तो फिर छेड़छाड़ के मामले भी कम दर्ज किए गए। पिछले साल इस मद में 144 केस दर्ज हुए थे। 15 मार्च से 31 मार्च 2020 के बीच यह संख्या घटकर 72 पर आ पहुंची। यानी तकरीबन पचास फीसदी की कमी।लॉकडाउन में अपराधी बेरोजगार
यानी जब तक कोरोना के कहर से निपटने को दिल्ली में धारा-144 और लॉकडाउन लागू नहीं हुआ, तब तक बदमाश राजधानी की सड़कों पर लूट-खसोट करके खा-कमा रहे थे। जैसे ही शिकार घर में खुद को बंद कर लिए, सड़कें पुलिस और बैरिकेट्स से भर दी गई, वैसे ही अपराधी बेरोजगार हो गए। इस बारे में दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एसीपी अनिल मित्तल ने भी शुक्रवार को बताया कि, "अपराध ग्राफ बहुत डाउन हुआ है। जब सड़कों पर आदमी ही मौजूद नहीं हैं और शहर में लॉकडाउन है, तो ऐसे में अपराधी भी भला किसे शिकार बनाएं। हालांकि ऐसा नहीं है कि लॉकडाउन से पहले हो रही आपराधिक वारदातों में शामिल बदमाश खुलेआम घूमते रहे हैं। उन्हें पकड़ कर सजा दिलाई जाती रही है।"यह भी पढ़ें:
Lockdown के बीच गोंडा में खूनी संघर्ष, गोलीबारी में दो की मौके पर मौत;4 गंभीर रूप से घायल
केवल मास्क पहनकर Coronavirus से बचा नहीं जा सकता, ट्रंप बोले- जरूरत है, तो स्कार्फ से मुंह ढकें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)