चंपावत, एबीपी गंगा। प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन के बीच बाहरी प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासी कामगार लोगों को वापस लाने की मुहिम शुरू कर दी गई है। जिसके तहत हरियाणा के गुरुग्राम से उत्तराखंड परिवहन निगम की 28 बसों के माध्यम से 709 लोगों को उनके ग्रह जनपद चंपावत पहुंचाया गया। घर लौटने पर लोगों ने सरकार व प्रशासन का आभार जताया है।


प्रवासियों की घर वापसी की इस मुहिम के तहत चंपावत जनपद में परिवहन निगम की 28 बसों के माध्यम से 709 लोगों को वापस लाया गया। जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय ने बताया कि प्रवासी लोगों को बसों के माध्य्म से जिले में वापस लाया गया है, जिनका स्वस्थ परीक्षण कर संबंधित क्षेत्र के पंचायत घरों, स्कूलों व रैन बसेरों में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा।


वहीं, लॉकडाउन के बीच अपने गांव के नजदीकी बने क्वारंटाइन सेंटरों में पहुंचे लोगों ने खुशी जताई और प्रदेश सरकार, क्षेत्रीय विधायक व स्थानीय प्रशासन का आभार जताया।


यह भी पढ़ें:


मरे हुए व्यक्ति के खाते से लाखों रुपये हुए गयाब, बैंक को खबर भी नहीं;घरवाले हैरान