नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus) को रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) भी कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है मेट्रो के भीतर यात्रियों के बैठने की दूरी को लेकर। डीएमआरसी ने फैसला लिया है कि कोरोना से बचने के लिए मेट्रो के अंदर यात्री एक मीटर की दूरी बनाकर रहेंगे।
मेट्रो में अब सिर्फ बैठकर होगा सफर
इतना ही नहीं, पहले की तरह अब आपको मेट्रो खचाखचा यात्रियों से भरी भी नजर नहीं आएगी। कोरोना को लेकर डीएमआरसी ने फैसला लिया है कि अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में कोई भी यात्री खड़े होकर सफर नहीं करेगा। साथ ही, हर यात्री को मेट्रो में एक सीट छोड़कर बैठना होगा। वहीं, मेट्रो स्टेशन में प्रवेश लेने से पहले हर यात्री को थर्मल स्क्रीनिंग से भी गुजरना होगा। वहीं, जिन मेट्रो स्टेशनों पर अधिक भीड़ होगी, वहां मेट्रो नहीं रुकेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मेट्रो प्रशासन ने भी सभी लोगों से घर से न निकलने की अपील की है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर ज्यादा जरूरी न हो, तो अपने घरों से निकलकर मेट्रो का सफर न करें।
कोरोना से लड़ने के लिए दिल्ली मेट्रो न उठाए ये अहम कदम
केवल जरुरी यात्रा
मेट्रो प्रशासन ने अपील की है कि अगर बहुत अधिक जरूरी न हो, तो अपने घरों से बाहर न निकलें और न ही मेट्रो में सफर करें। ताकि भीड़ होने से रोका जा सके।
एक सीट छोड़कर बैठे
मेट्रो के अंदर या फिर मेट्रो स्टेशन के यात्रा करते वक्त यात्री एक-दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।
खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं
मेट्रो प्रशासन ने मेट्रो के अंदर खड़े होकर यात्रा करने पर भी रोक लगा दी है। वहीं, जो यात्री मेट्रो के अंदर होंगे, उन्हें एक सीट छोड़कर यानी एक मीटर की दूरी बनाकर बैठना होगा।
हर स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग
हर मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश से पहले यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से होकर गुजना होगा। अगर किसी तो बुखार की शिकायत हुई या फिर कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें तुरंत चिकित्सा परीक्षण के लिए जाना होगा। उन्हें क्वारंटाइन के लिए भेजा जाएगा।
भीड़ वाले स्टेशनों पर नहीं रुकेगी मेट्रो
जिस भी मेट्रो स्टेशन पर ज्यादा भीड़ होगी, वहां मेट्रो नहीं रुकेगी। जिस जगह पर मेट्रो यात्रियों के बीच एक मीटर की दूरी नहीं होगी, वहां भी मेट्रो नहीं रुकेगी।
मेट्रो की फ्रीक्वेंसी
स्थिति के मुताबिक, मेट्रो की फ्रीक्वेंसी में भी बदलाव किया जा सकता है।
कोरोना को लेकर सरकारी एडवाइजी का करना होगा पालन
इतना ही नहीं, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार द्वारा जारी सभी जरूरी एडवाइजी का भी पालन करना होगा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रलय द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगातार सलाह दी जा रही है। लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी जा रही। जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है, उसे सार्वजनिक स्थान पर न जानें, लोगों के संपर्क में न आने की हिदायत दी जा रही है। डीएमआरसी की तरफ से भी ये अपील की जा रही है कि इस मुश्किल घड़ी में घबराएं नहीं, बल्कि सहयोग करें और धैर्य रखें।
यह भी पढ़ें:
जानिए, कैसे बिना दवाई चीन ने Coronavirus पर पाया काबू, क्या भारत भी उठाएगा ये कदम
Coronavirus: 22 मार्च को न चलेगी ट्रेन, न उड़ेगी फ्लाइट;जानिए- Janta Curfew के दिन क्या-क्या रहेगा बंद