मुरादाबाद, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यूपी की योगी सरकार ने सभी शॉपिंग मॉल बंद करने के आदेश दे दिए हैं। इस बीच जैसे ही दिल्ली और लखनऊ के बाजार बंद रहने और 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की खबर लोगों में फैली तो यूपी के मुरादाबाद में लोग राशन का सामान खरीदने के लिए रात में ही बाजार में पहुंच गये।
यहां लोग जमकर खाने पीने के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं और कई लोग तो महीने महीने भर का राशन खरीदकर अपने घर ले जा रहे हैं। लोगो का कहना है की कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने घरों में रहने की हिदायत दी है इसलिए वो घरों में महीने भर का राशन भर रहे हैं, क्या मालूम कब बाजार बंद हो जाये।
मुरादाबाद का कटरा नाज बाजार रात में भी खुला। यहां दुकानदारों का कहना है की ग्राहक बहुत ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं, इसलिए सामान की किल्लत बढ़ गयी है। कुछ दुकानदारों ने ग्राहकों से अनावश्यक ज्यादा राशन न खरीदने की अपील के बोर्ड भी लगा दिए हैं लेकिन फिर भी लोगो में राशन खरीदने की होड़ लगी हुई है।